America: Plane Hijack से मचा हड़कंप, पायलट ने दी Walmart पर क्रैश कराने की धमकी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 03, 2022, 09:57 PM IST

प्रशासन ने आनन-फानन में वॉलमार्ट को खाली कराते हुए आस-पास के लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया. पायलट की पहचान कर ली गई है और उसे मनाने की कोशिश जारी है.

डीएनए हिंदी: आर्थिक महाशक्ति यानी अमेरिका प्लेन हाईजैक (Plane Hijack) और फिर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (World Trade Center) के तबाह होने का भयानक आतंकी हमला झेल चुका है और आज कुछ उसी तरह के एक और हादसे की स्थिति आ गई. यहां एक प्लेन हाईजैक करने के बाद पायलट ने प्रशासन को धमकी दे दी कि वह Walmart पर प्लेन को क्रैश करा देगा. हालांकि इस शख्स की पहचान कर ली गई है और उसे मनाने की कोशिश की जा रही है.  

दरअसल, यह मामला अमेरिका के मिसिसिपी का है जहां एक शख्स ने प्लेन हाईजैक कर लिया फिर वॉलमार्ट पर क्रैश कराने की धमकी दी. जानकारी के मुताबिक उसने यह विमान चुराया था जो कि एक 9 सीटर विमान था. जानकारी के मुताबिक धमकी देने वाले शख्स की उम्र 29 साल बताई जा रही है.

Global warming Effect: जानिए क्यों चीन की सबसे बड़ी झील सूखी और Pakistan में बन गई इतनी बड़ी Lake?

धमकी के बाद सभी वॉलमार्ट एहितियात के तौर पर बंद कर दिए गए हैं. खबरें हैं कि प्लेन चुराने वाला शख्स एयरपोर्ट का ही कर्मचारी है. पुलिस इस समय संपर्क करके उसे समझाने की कोशिश कर रही है लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा है. 

वायरल हो रहा प्लेन का वीडियो

इस मामले में अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं. उन्होंने बताया, "उन्हें सबसे पहले सुबह 5 बजे मिसिसिपी के टुपेलो में एक गलत पायलट के एक विमान उड़ाने की सूचना दी गई थी." उन्होंने कहा, "पायलट ने 911 पर कॉल किया और जानबूझकर वॉलमार्ट पर प्लेन क्रैश करने की धमकी दी." ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान पूरे इलाके में गलत तरीके से उड़ रहा है. इस घटना के बाद नागरिकों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

Sri Lanka: 7 हफ्ते बाद देश लौटे गोटबाया राजपक्षे, अब क्या मिलेंगी सुविधाएं, क्या होंगी चुनौतियां जानें सब कुछ

प्रशासन ने बरती सावधानी

सनकी शख्स को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन कुछ बड़े कदम उठाए हैं. पुलिस ने बताया है कि वॉलमार्ट और उसके बगल की दुकानों कों खाली कर दिया गया है ताकि लोग जितना संभव हो सके, अपना बचाव कर सकें. पुलिस अधिकारी पायलट के साथ सीधे उससे बात कर रहे हैं. टुपेलो पुलिस विभाग ने कहा कि वॉलमार्ट और पास के एक स्टोर को खाली करा लिया गया है. पुलिस ने बताया कि विमान ने लगभग 5 बजे चक्कर लगाना शुरू किया और 3 घंटे से अधिक समय बाद भी हवा में था.

क्या चीन पर मिसाइल अटैक करेगा ताइवान? अमेरिका से मिलने वाले हैं अरबों के हथियार

इस मामले पर मिसिसिपी सरकार के टेट रीव्स ने कहा कि राज्य के कानून प्रवर्तन और आपातकालीन प्रबंधक इस खतरनाक स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. उनका कहना है कि सभी नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए क्योंकि लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.