डीएनए हिंदी: US President Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को ओवल कार्यालय से देश को संबोधित किया. उन्होंने एक बार फिर रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि हमास और रूस दोनों ही लोकतंत्र को नष्ट करने पर तुले हैं. उन्होंने हमास और इजरायल युद्ध पर कहा कि इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में मेरे लिए बंधक बने अमेरिकियों की सुरक्षा से बढ़कर कोई प्राथमिकता नहीं है. अपने संबोधन में राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन और इजरायल को महत्वपूर्ण बताते हुए दोनों को सहायता देने की बात कही.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ओवल ऑफिस से राष्ट्र के नाम एक संबोधन में कहा कि “हमास और पुतिन का आतंक और अत्याचार अलग-अलग खतरों का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे दोनों पड़ोसी लोकतंत्र को पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं. बाइडेन ने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय आक्रामकता जारी रही तो दुनिया के अन्य हिस्सों में भी संघर्ष और अराजकता फैल सकती है. इसके साथ उन्होंने कहा कि हमास और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अलग-अलग खतरों का प्रतिनिधित्व करते हैं.
ये भी पढ़ें: हाथ में तलवार लेकर कार और बाइक पर गरबा करने निकली महिलाएं, वायरल वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
बाइडन बोले- दुनिया के लिए प्रकाश है अमेरिका
जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी नेतृत्व ही है, जो दुनिया को एक साथ रखता है. अमेरिकी गठबंधन ही हैं, जो अमेरिका को सुरक्षित रखते हैं. अमेरिकी मूल्य ही हैं, जो हमें एक भागीदार बनाते हैं. जिसके साथ अन्य देश काम करना चाहते हैं. अमेरिका दुनिया के लिए एक प्रकाश की तरह है. वहीं, उन्होंने यूक्रेन और इजराइल की मदद के लिए बड़े पैमाने पर फंडिंग वाली बात पर कहा कि यह वैश्विक नेता के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका के भविष्य के लिए एक निवेश है, जो कई पीढ़ियों तक अमेरिकी सुरक्षा को लाभ देगा.
ये भी पढ़ें: बुजुर्ग महिला के खाते से उड़ाए 1.50 लाख डॉलर, भारतीय हैकर ऐसे हुआ गिरफ्तार
फलस्तीनियों को लेकर यह बात
बाइडेन ने कहा कि कल इज़रायल और मिस्र के नेताओं के साथ बातचीत के दौरान मैंने गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए संयुक्त राष्ट्र से मानवीय सहायता के लिए बात की और इसकी पहली खेप को लेकर हमें कामयाबी भी मिल गई है. इसमें जीवन रक्षक चीजें होंगी. इसके साथ उन्होंने कहा कि इजरायल में मैंने कई ऐसे लोगों को देखा है जो मजबूत, दृढ़, लचीले और गुस्से में हैं. मैंने मैंने फलस्तीनी के राष्ट्रपति अब्बास से भी बात की है और उन्हें भरोसा दिया है कि अमेरिका फलस्तीन के नागरिकों के सम्मान और आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए प्रतिबद्ध है. मैं फलस्तीनी लोगों की मौत से दुखी हूं, जिसमें गाजा के अस्पताल में विस्फोट भी शामिल है, जो इजरायलियों द्वारा नहीं किया गया था. हम हर निर्दोष की जान जाने पर शोक व्यक्त करते हैं. हम निर्दोष फलस्तीनियों की मानवता को नजरअंदाज नहीं कर सकते, जो केवल शांति से रहना चाहते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए