अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की याददाश्त को लेकर पहले भी कई वीडियों और घटनाएं सामने आ चुकी हैं. उनकी याददाश्त को लेकर हमेशा सवाल खड़े किए जाते रहे हैं, इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ कि फिर उनकी याददाश्त पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
दरअसल जो बाइडेन ने डेलावेयर में क्वाड नेताओं के साथ एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिचय देने में गलती की. इस घटना का एक वीडियो भी शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. बताते चलें कि जो बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी डेलावेयर में क्वाड नेताओं के साथ एक कार्यक्रम में मंच साझा कर रहें थे.
इसी कार्यक्रम के दौरान उनसे पीएम मोदी का परिचय देने में गलती हुई. इस कार्यक्रम का उद्देश्य "कैंसर मूनशॉट" पहल लॉन्च करना था. जिसका लक्ष्य इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में कैंसर के बोझ को कम करना है. दरअसल हुआ ये कि जब बाइडेन को पीएम मोदी का परिचय देना था तो ने उनका नाम ही भूल गए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बाइडेन को पीएम मोदी का परिचय देने की बारी आई तो वो पूछ रहे हैं कि अब आगे किसका परिचय देना है. तभी इस पर कार्यक्रम के संचालक ने तुरंत पीएम मोदी का नाम लिया. तब जाके कहीं जो बाइडेन ने पीएम मोदी का परिचय कराया.
कई रिपोर्ट ये दावा करती है कि बढ़ती उम्र और कमजोर होती याददाश्त के ही चलते ही जो बाइडेन ने अमेरिका में होने वाले अगले राष्ट्रपति चुनाव से अपना नाम भी वापस ले लिया है. उनके साथ हो रही ये घटनाएं उनके स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक हैं. खास कर उनकी उम्र भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.