'भीड़ को लगा था मैं मर गया हूं', रिपब्लिकन कन्वेंशन में और क्या सब बोले Donald Trump

आदित्य प्रकाश | Updated:Jul 19, 2024, 11:53 AM IST

Donald Trump.

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि 'दुनिया में सबसे बेहतर अगुवाई की मांग और उम्मीद करने का वक्त आ गया है. दुनिया को ऐसा नेता चाहिए जो साहसिक, गतिशील, मजबूत और निडर हो.'

अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों की तरफ से जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) प्रत्याशी हैं, वहीं डेमोक्रेट्स की तरफ से मौजूदा राष्ट्रपति जो बाईडेन एक बार फिर से मैदान में उतरे हुए हैं. दोनों ही पार्टियों के प्रमुखों के लिए ये समय थोड़ा सा मुश्किल चल रहा है. जहां ट्रंप के ऊपर जानलेवा हमला किया गया, वहीं बाईडेन कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि दोनों ही सुरक्षित हैं, और अब बेहतर हैं. हमले के बाद ट्रंप पहली बार लोगों के बीच उपस्थित हुए. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए देशवासियों से एकसाथ रहने की अपील की.

'मुझे आपका साथ और आपका वोट चाहिए'
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि 'अमेरिका एक नए गोल्डन एज के दरवाजे पर कदम रख चुका है. हम खूब सारे साहस के साथ ही इसे हासिल कर सकते हैं. हम हारने वाले नही हैं.' डोनाल्ड ट्रंप कल राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी घोषित हुए. ट्रंप 78 साल के हैं. उन्होंने अपने भाषण में अपने देशवासियों से अनुरोध किया कि वो उन्हें 5 नवंबर को होने वाले चुनाव में उन्हें भारी मात्रा में वोट करें, और जीताएं. ट्रंप ने जनता को आश्वासन भी दिया, और कहा कि 'आज मैं आपके सामने विनम्रतापूर्वक खड़ा हूं, मुझे आपका साथ और आपका वोट चाहिए. मैं रोज आपके यकीन का कद्र करूंगा, आपको कभी भी निराश नहीं होने दूंगा.'


ये भी पढ़ें: Bangladesh में इस वजह से हो रहा है आरक्षण विरोधी आंदोलन? अब तक 32 लोगों की मौत, देश में हिंसा का माहौल


'भीड़ को लगा कि मैं मर गया हूं'
ट्रंप ने इस दौरान पेंसिल्वेनिया में अपने ऊपर हुए हमले को भी याद किया. उन्होंने कहा कि 'जब मेरे ऊपर गोलियां चली थीं. मैं आत्ममंथन करने लगा कि ये क्या हो रहा है. मुझे फौरन समझ में आ गया कि कि क्या माजरा है. गोली चलाई रही है. मैंने तुरंत अपने हाथों से अपना कान ढका और खुद को बचाने के लिए निचे झुक गया. वहां पर चारों ओर खून दिख रहे थे. मैं समझ क्या था कि मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया है. वहां मौजूद भीड़ को लगा कि मैं मर गया हूं.'
(With PTI Input)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

America Republican Party Donald Trump USA president