USA: भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद को आ रहे धमकी भरे मैसेज, नस्लीय टिप्पणी और अश्लील बातों से परेशान प्रमिला जयपाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 09, 2022, 11:15 PM IST

प्रमिला जयपाल ने बताया है कि उन्हें फोन कॉल्स से लेकर मैसेज तक पर घृणात्मक नस्लीय बातों का सामना करना पड़ा है.

डीएनए हिंदी: अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों के  खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणी की वारदातें सामने आई हैं. वहीं अब अहम बात यह है कि आम लोग ही नहीं बल्कि भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद तक को निशाने पर लिया जा रहा है. अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल (Pramila Jayapal) को फोन पर धमकियां मिल रही हैं. उन्हें फोन पर अपमानजनक और घृणास्पद संदेश मिल रहे हैं. 

प्रमिला जयपाल को एक शख्स ने फोन करके उन्हें भारत वापस जाने के लिए भी कहा है.  प्रमिला ने गुरुवार को एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में बताया है. इस पोस्ट में उन्होंने 5 ऑडियो मैसेज शेयर किए हैं जिसमें उनके खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणी की गई थी और फिर उन्हें धमकियां दी जा रही थी.

महारानी एलिजाबेथ के निधन पर भारत में राष्ट्रीय शोक का ऐलान, 11 सितंबर को आधा झुका रहेगा तिरंगा

प्रमिला जयपाल ने अपने ट्वीट में कहा, “आमतौर पर राजनीतिक आंकड़े अपनी भेद्यता नहीं दिखाते हैं. मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हम हिंसा को अपने नए मानदंड के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते. हम उस नस्लवाद और लिंगवाद को भी स्वीकार नहीं कर सकते हैं, जो इस हिंसा को प्रेरित करता है.”

प्रमिला जयपाल को कुछ लोग लगातार निशाने पर ले रहे है. इससे पहले भी एक व्यक्ति पिस्टल के साथ सिएटल में कांग्रेस महिला के घर के बाहर दिखा था. पुलिस ने 49 वर्षीय ब्रेट फोर्सेल के रूप में पहचाने गए व्यक्ति को बाद में गिरफ्तार कर लिया था.

महुआ मोइत्रा पर फिर भड़क गईं Mamata Banerjee, बोलीं- अपनी सीट तक रहो सीमित

प्रमिला जयपाल का जन्म भारत में चेन्नई में हुआ था और वे अमेरिका में एक सफल राजनेता के तौर पर उभरी हैं. उन्हें धमकी के कई मैसेज आए थे. इन ऑडियो संदेशों को एडिट किया गया है क्योंकि इनमें कॉलर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल भी कर रहा है. कॉलर प्रमिला को धमकी दे रहा है कि भारत वापस लौट जाओ वरना इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.