Artemis Rocket का परीक्षण सफल, अगस्त में हो सकता है लॉन्च

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 24, 2022, 02:03 PM IST

नासा के महत्वकाक्षीं मिशन का हिस्सा है आर्टेमिस (फोटो-NASA)

नासा के मिशन आर्टेमिस पर दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. अगस्त में यान को प्रक्षेपित किए जाने की तैयारी है.

डीएनए हिंदी: नासा (NASA) के मिशन आर्टेमिस पर दुनियाभर की नजरें बनी हुई हैं. नासा ने स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) पर वेट ड्रेस रिहर्सल का टेस्ट सफलतापूर्व किया है. चांद तक यात्रा कराने में एसएलएस रॉकेट की भूमिका बेहद अहम होगी. यह ओरियन कैप्सूल को गति देगा.

मिशन से पहले रॉकेट की टेस्टिंग की गई है. लॉन्च काउंटडाउन से लेकर लॉन्च सीक्वेंसर तक नजर रखी गई है. लॉन्चिंग की टाइमिंग को लेकर भी कई टेस्ट किए गए हैं. 

Comet Leonard: खत्म हो रहा है सबसे चमकीला धूमकेतु, धरती के करीब से गुजरा था लियोनार्ड

नासा की ड्रेस रिहर्सल का यह चौथा पार्ट था. मून रॉकेट की लॉन्चिंग से पहले कई महत्वपूर्ण नतीजों पर नजर रखी जा रही है. अप्रैल में हुई टेस्टिंग में कुछ जगहों पर ईंधन रिसाव से लेकर कई तकनीकी खामियों की वजह से लॉन्चिंग रोकी गई थी. 

... तो हम अकेले नहीं? नासा ने Solar System के बाहर 5,000 नए ग्रहों की पुष्टि की

क्या है मिशन आर्टेमिस?

अर्टेमिस चंद्रमा अन्वेषण कार्यक्रम (Artemis Lunar Exploration Program) के जरिए नासा साल 2024 तक पहली महिला और पुरुषों को चंद्रमा पर भेजना चाहता है. अगर यह हुआ मानवों को मंगल ग्रह पर भी भेजने की तैया

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.