Social Media: 'बच्चों ने चलाया सोशल मीडिया तो लगेगा भारी जुर्माना', इस बड़े देश ने क्यों दी ये चेतावनी

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Nov 22, 2024, 08:59 AM IST

 सांकेतिक तस्वीर 

Social Media: इस फैसले के पीछे बच्चों की सुरक्षा को बताया गया है. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कड़ी चेतावनी जारी की गई है. 

Social Media: ऑस्ट्रेलिया में बच्चों को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर रोक लगाने के लिए वहां की सरकार के द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है. वहां के संचार मंत्री की ओर से ऑस्ट्रेलियाई पार्लियामेंट में एक बिल प्रस्तुत किया गया है. इस बिल के अंतर्गत 16 साल से कम आयु के बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने की बात कही गई है. उन्हें इसे चलाने से रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है. इस फैसले के पीछे बच्चों की सुरक्षा को बताया गया है. इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कड़ी चेतावनी जारी की गई है. 

सोशल मीडिया मंचों पर लगता है बड़ा जुर्माना
इस बिल के संदर्भ में बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने बताया कि 'इस समय ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर अभिभावक काफी परेशान हैं. यही कारण है कि ये सख्त निर्णय लिया गया है. सराकर इसको लेकर लगातार कार्यरत है.' उन्होंने आगे बताया कि 'यदि फेसबुक, इंस्टा, टिकटॉक, स्नैपचैट और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स बच्चों को इसका इस्तेमाल करने से नहीं रोक पाते हैं तो इनपर  5 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक का फाइन लग सकता है.'

संचार मंत्री ने बताई पूरी बात
संचार मंत्री की ओर से आगे बताया गया कि 'यहां के बच्चे जो 16 साल से कम उम्र के हैं, उनके लिए सोशल मीडिया नुकसानदेह बनता जा रहा है. इस उम्र के करीब दो-तिहाई किशोर नुकसानदेह कॉन्टेंट की जद में आए हैं. इनमें मादक चीजों का उपयोग, सुसाइड, हिंसा जैसे कॉन्टेंट शामिल हैं... इन चीजों को देखकर उनके अभिभावक बेहद परेशान हैं, यही वजह है कि हम इस बिल को लेकर आए हैं.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.