हजारों लोगों की जान ले सकता है आधे सेंटीमीटर का कैप्सूल, सड़क पर खो गया, इस देश ने घोषित किया हाई अलर्ट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 28, 2023, 07:20 PM IST

cesium 137 capsule का यह फोटो ऑस्ट्रेलिया की फायर व इमरजेंसी सर्विस ने जारी किया है.

Australia on High Alert: न्यूमैन शहर से पर्थ शहर के बीच 1,200 किमी के सफर में कहीं गिर गए इस कैप्सूल में रेडियोएक्टिव सीजियम-137 भरा हुआ है.

डीएनए हिंदी: Australia News- ऑस्ट्रेलिया में 8 मिलीमीटर लंबा (आधे सेंटीमीटर से भी कम) और 6 मिलीमीटर गोलाई वाला एक कैप्सूल खो जाने से पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित हो गया है. यह कैप्सूल न्यूमैन शहर से पर्थ शहर के बीच करीब 1,200 किलोमीटर लंबे रास्ते में कहीं कार्गो ट्रक से गिर गया है, जिसमें बेहद घातक रेडियोएक्टिव सीजियम-137 (Radioactive cesium 137 Capsule) भरा हुआ है. हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि इस कैप्सूल को छूने मात्र से हजारों लोग पलक झपकते ही जानलेवा कैंसर के शिकार हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने पूरे देश में इसके फोटो जारी करते हुए लोगों को इस कैप्सूल जैसा दिखने वाली हर वस्तु से दूर रहने की चेतावनी दी है. साथ ही इस कैप्सूल की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. 

पढ़ें- Delhi Mugal Garden: पूरी दुनिया में मशहूर है राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन, सरकार ने बदला इसका नाम
 
सबसे ज्यादा खतरा वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की राजधानी पर्थ में

न्यूज वेबसाइट वाइस के मुताबिक, इस कैप्सूल के कारण रेडिएशन फैलने का सबसे बड़ा खतरा वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की राजधानी पर्थ में है, जहां यह कैप्सूल लाया जा रहा था. इसके चलते शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के इस सबसे बड़े राज्य में 'रेडियोएक्टिव सब्सटेंस रिस्क अलर्ट' जारी कर दिया गया. 

पढ़ें- IAF Fighter Aircrafts Crash: क्या आपस में टकराए थे मिराज और सुखोई? 5 पॉइंट्स में जानिए अब तक क्या कुछ हुआ

न्यूमैन शहर की खदान से कार्गो ट्रक में हुआ था लोड

ऑस्ट्रेलिया के फायर व इमरजेंसी सर्विस डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि यह कैप्सूल किंबरले रीजन के एक छोटे से शहर न्यूमैन की खदान से कार्गो ट्रक में पर्थ के लिए रवाना किया गया था. रास्ते में ट्रक के कार्गो में रखे पैकिंग बॉक्स का बोल्ट खराब सड़क के झटकों के कारण से लूज हो गया और यह कैप्सूल उसमें से निकलकर कहीं पर गिर गया. इस कैप्सूल का मालिकाना हक रियो टिंटो लिमिटेड माइन्स का था. 

पढ़ें- Vande Bharat Train Viral Photo: बुलेट जैसी ट्रेन को भी पैसेंजर्स ने बनाया कूड़ाघर, वायरल फोटो देखकर भड़के लोग

कैप्सूल कब हुआ गायब, यह तय नहीं

अधिकारियों ने शनिवार को अलर्ट जारी किया. लेकिन यह कैप्सूल वास्तव में कब गायब हुआ है, इसकी जानकारी नहीं दी है. यह कैप्सूल एक खास किस्म के बॉक्स में रखकर कार्गो ट्रक से 12 जनवरी को न्यूमैन शहर से पर्थ के लिए रवाना किया गया था. 16 जनवरी को यह ट्रक पर्थ पहुंचा था, जहां इस ट्रक से उस बॉक्स  को एक लाइसेंसशुदा सर्विस प्रोवाइडर के सिक्योर रेडिएशन स्टोर में अनलोड किया गया था. यह बॉक्स 25 जनवरी को जांच के लिए खोला गया. तब इस बॉक्स के चारों माउंटेड बोल्ट में से एक गायब पाया गया और अंदर रखा कैप्सूल भी मिसिंग था. इस सप्ताह के अंत तक इस कैप्सूल की खोज गोपनीय तरीके से की जा रही थी, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने के चलते शनिवार को अलर्ट घोषित करने का निर्णय लिया गया.

पढ़ें- Laduiya Pahad Search Operation: बिहार पुलिस-CRPF का जॉइंट ऑपरेशन, औरंगाबाद में गुफा से नक्सलियों के 162 IED बम बरामद

खनन में उपयोग के लिए लाया जा रहा था पर्थ

रेडियोएक्टिव सीजियम-137 का इस्तेमाल अमूमन खनन आदि के काम में विस्फोट के लिए किया जाता है. इमरजेंसी सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक, इसे न्यूमैन की एक खदान में खनन के काम में इस्तेमाल के बाद जांच के लिए पर्थ लाया जा रहा था. 

कैप्सूल के संपर्क में आना हर घंटे 10 बार एक्सरे कराने के बराबर

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के चीफ हेल्थ ऑफिसर एंड्रयू रॉबर्टसन इस कैप्सूल के खोने का अलर्ट जारी करने के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे. उन्होंने वहां सिल्वर रंग के इस नन्हे कैप्सूल के बड़े खतरे की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस कैप्सूल को परमाणु हथियार की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, लेकिन इसे छूने या किसी अन्य तरीके से इसके संपर्क में आने मात्र से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है. इसके संपर्क में आना हर घंटे 10 एक्सरे कराने जैसे रेडिएशन से गुजरने के बराबर है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.