ऑस्ट्रेलिया का हैरिस पार्क बनेगा 'लिटिल इंडिया', पीएम मोदी की मौजूदगी में बदला जाएगा नाम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 22, 2023, 10:42 AM IST

Narendra Modi

Haris Park Little India: ऑस्ट्रेलिया के हैरिस पार्क इलाके का नाम बदलकर अब लिटिल इंडिया किया जाने वाला है क्योंकि यहां ज्यादातर नागरिक भारतीय ही हैं.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले हैं. उनके इस दौरे पर एक ऐसा काम होने जा रहा है जो ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों के लिए बेहद अहम है. पीएम मोदी की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के हैरिस पार्क का नाम बदलकर 'लिटिल इंडिया' रखा जाएगा. इसके पीछे की वजह यह है कि इस इलाके में 45 प्रतिशत नागरिक भारतीय मूल के हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस कदम को भारत से उसकी दोस्ती को और मजबूत करने की दिशा में देखा जा रहा है.

पीएम मोदी के दौरे से पहले सिडनी में बसे इस लिटिल इंडिया को जमकर सजाया गया है. 10 सालों में पहली बार ऑस्ट्रेलिया जा रहे पीएम मोदी के बारे में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ऐल्बनीज ने कहा था कि उन्हें पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इतने निवेदन मिल रहे हैं कि वह जगह का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं. सिटी काउंसलर पॉल नोएक ने कहा है कि इस साल के आखिर तक आधिकारिक तौर पर भी हैरिस पार्क का नाम बदल दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- रूस ने यूक्रेन के इस शहर पर किया कब्जा, रो पड़े वोलोदिमीर जेलेंस्की

हैरिस पार्क में बसा है भारत का हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया में हुई साल 2021 की जनगणना के अनुसार, हैरिस पार्क में रहने वाले 45 प्रतिशत लोग भारतीय हैं. इसमें 15 प्रतिशत लोग गुजराती बोलते हैं, 11 प्रतिशत लोग हिंदी बोलते हैं. इसके अलावा, पंजाबी, तमिल और तेलुगू बोलने वालों की संख्या भी अच्छी खासी है. मौजूदा समय में यहां की ज्यादातर दुकानें भी भारतीयों की हैं और हर तरफ आपको भारतीय लोग ही नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के पास आकर बोले जो बाइडेन, 'मुझे तो आपसे ऑटोग्राफ लेना चाहिए'

यही वजह है कि पीएम मोदी के दौरे से पहले इस पूरे इलाके में चहल-पहल बढ़ गई है. न सिर्फ पूरे इलाके को सजा दिया गया है बल्कि यहां के लोगों में भी अपने प्रधानमंत्री को अपने बीच देखने का उत्साह काफी ज्यादा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.