Bangladesh Election: बांग्लादेश में चुनाव से पहले बवाल, हजारों की संख्या में सड़कों पर प्रदर्शन, 90 कार्यकर्ता अरेस्ट 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 30, 2023, 12:27 PM IST

Protest In Bangladesh

Bangladesh Opposition Parties Protest: बांग्लादेश में आगामी चुनाव को लेकर माहौल गर्मा-गर्मी का बन गया है. विपक्षी दलों ने शनिवार को सड़कों पर जमकर बवाल काटा और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग की है. इसके बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में 90 कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया गया. 

डीएनए हिंदी: बांग्लादेश चुनाव (Bangladesh Election) से पहले सियासी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच संग्राम बढ़ गया है. सत्ता पक्ष और विपक्षी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हो रहा है. विपक्षी पार्टी सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है और प्रधानमंत्री शेख हसीना से इस्तीफे की मांग कर रहा है. शनिवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान विपक्षी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भिड़ंत में कई कार्यकर्ता घायल हो गए. इस हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने 90 कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया है. देश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की अध्यक्षता वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी सड़कों पर जमकर संग्राम कर रही है. विपक्ष की मांग अगले आम चुनाव तक के लिए सत्ता हस्तांतरित करने की है. बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया और उनके समर्थकों ने पिछले आम चुनाव में वोटों की धांधली का आरोप लगाया था. 

खालिदा जिया की पार्टी ने शेख हसीना पर लगाए गंभीर आरोप 
खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जमकर हंगामा किया और बांग्लादेश की राजधानी ढाका के कई एंट्री प्वाइंट भी ब्लॉक कर दिए थे. बीएनपी का आरोप है कि शेख हसीना चुनाव जीतने के लिए धांधली कर रही हैं और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने का काम हो रहा है. बीएनपी अगले चुनाव तक के लिए सत्ता हस्तांतरण की मांग कर रही है. खालिदा जिया की पार्टी का यह भी आरोप है कि उनकी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को मारा गया है और 1000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जबरन कैद करके रखा गया है. 

यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने मॉस्को में कर दिया ड्रोन अटैक, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो  

शेख हसीना को लगातार चौथी बार चुनाव जीतने की उम्मीद 
शेख हसीना लगातार 3 बार चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनी हैं और उन्हें उम्मीद है कि पार्टी चौथी बार भी चुनाव जीतकर सत्ता में वापसी करेगी. मुख्य विपक्षी दल बीएनपी के आरोपों का जवाब देते हुए शेख हसीना ने कहा कि चुनावों के दौरान संवैधानिक प्रक्रिया का पालन हो रहा है. वोटों की धांधली का आरोप सरासर गलत है. उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश स्वतंत्र बनने के बाद अपने सबसे स्थिर दौर में है और देश की अर्थव्यवस्था भी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है. बांग्लादेश में मुख्य रूप से दो ही पार्टियां निर्णायक भूमिका में हैं. शेख हसीना की अवामी लीग और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के बीच ही मुकाबला है. 

यह भी पढ़ें: दो परिवारों का था झगड़ा, हाई कोर्ट ने कहा- 400 पेड़ लगाकर खत्म करें निगेटिव एनर्जी

विपक्षी दल के 90 कार्यकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार
चुनाव को देखते हुए पिछले कछ दिन से बांग्लादेश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शनों का दौर जारी है. जिया की पार्टी ने शुक्रवार को ढाका के सभी एंट्री पॉइंट्स पर धरना देने की घोषणा की थी और सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के समर्थक भी सड़कों पर उतर आए थे. दोनों पार्टी के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा और एक-दूसरे पर खूब लात-घूंसे चलाए और पुलिस पर भी पथराव किया. ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रवक्ता फारुक हुसैन ने कहा कि अधिकारियों ने शहर के कुछ हिस्सों में पांच घंटे के विरोध प्रदर्शन के दौरान कम से कम 90 विपक्षी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया और प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प में 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.