हाल ही में मोहम्मद यूनुस ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की है. जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. बता दें कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद मोहम्मद यूनुस को प्रभार दिया गया था. शेख हसीना के पद से इस्तीफा देने के बाद देश मे अंतरिम सरकार का गठन हुआ था. जिसका प्रमुख मुहम्मद यूनुस को बनाया गया था.
अब ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के पक्ष में बड़ी खुशियां आई हैं. मोहम्मद यूनुस और बाइडेन की मुलाकात के बाद बाइडेन ने बांग्लादेश सरकार को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया हैं.
बाइडेन और मोहम्मद यूनुस के ये मुलाकात न्यूयॉर्क में हुई. दोनों के बीच इस मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चाएं हुई भी हैं. मुख्य सलाहकार के दफ्तर से जारी की गई प्रेस रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन सरकार मोहम्मद यूनुस सरकार को पूरा समर्थन देगी.
यह भी पढ़े- करतार सिंह तंवर की विधानसभा सदस्यता खत्म, दिल्ली के छतरपुर से थे AAP के विधायक
यूनुस सरकार को पूरा समर्थन देने के वादें के बीच बाइडेन ने कहा कि 'जब छात्र अपने देश के लिए इतना कुछ कर सकते हैं तो उनके साथ खड़ा होना चाहिए.' बता दें कि इससे पहले 15 सितंबर को अमेरिका का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने ढाका में मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की थी.
15 सितंबर को हुई मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापारिक समरसता और राजनीतिक संबंधों के विस्तार को लेकर चर्चा हुई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.