Bangladesh Train Accident: बांग्लादेश में बड़ा ट्रेन हादसा, 15 की मौत 100 से ज्यादा घायल 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 23, 2023, 10:41 PM IST

Bangladesh Train Accident

Bangladesh 2 Train Collision: बांग्लादेश में ट्रेन हादसे में 15 लोगों के मारे जाने और 100 से ज्यादा के घायल होने की खबर है. किशोरगंज में एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच में भीषण टक्कर सोमवार शाम को हुई. इस टक्कर में कई डिब्बों को नुकसान पहुंचा है. 

डीएनए हिंदी: बांग्लादेश के किशोरगंज में एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच में भीषण टक्कर हुई है. इस हादसे में अब तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. इस हादसे में दोनों ही गाड़ियों के कई डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. यात्री गाड़ी में सवार बहुत से यात्री अभी भी फंसे हैं और उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हादसे के कारणों की अभी जानकारी नहीं मिल सकी है. फिलहाल घायलों को अस्पताल पहुंचाने और फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश हो रही है. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पलक झपकते ही टक्कर हो गई और दूर-दूर तक चीख पुकार की आवाज आने लगी. 

हादसा बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 80 किमी. की दूरी पर हुआ. पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी एक ही ट्रैक पर कैसे पहुंच गई इसकी पड़ताल की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी संख्या में यात्री क्षतिग्रस्त डिब्बे में फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है. फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर मौजूद है. रेलवे की मेडिकल टीम और आपातकालीन विभाग भी फंसे हुए लोगों को निकालने में जुट गई है. घायलों में कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढें:

भैरब स्टेशन के पास हुई दुर्घटना 
दुर्घटना किशोरगंज के भैरब फायर स्टेशन के पास हुई है. स्टेशन फायर अधिकारी मोशर्रफ हुसैन का कहना है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि टक्कर बहुत जोरदार है. बचावकर्मियों और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने भी बचावकर्मियों का हाथ बंटाना शुरू कर दिया है. आसपास के गांवों से लोग पानी और फर्स्ट एड का सामान लेकर पहुंचे और घायलों की मदद कर रहे हैं.

बांग्लादेश में रेलवे की हालत है बेहद खराब 
बांग्लादेश में कुल मिलाकर सार्वजनिक परिवहन की स्थिति दयनीय है. रेलवे हो या पानी के जहाज या फिर बस सबमें क्षमता से कहीं ज्यादा लोग सवारी करते हैं. रेल हादसे भी देश में बहुत आम हैं और इसकी वजह खराब सिग्नल, समुचित उपकरणों का अभाव और नई जरूरतों के मुताबिक आधुनिक टेक्नोलॉजी का नहीं हो पाना है. इसके अलावा रेलवे की पुरानी पटरियां और दशकों पुराने जर्जर डिब्बे भी इन हादसों की एक बड़ी वजह हैं.