बांग्लादेश में भड़की हिंसा ने काफी कुछ तहस-नहस कर दिया था. छात्रों के प्रदेर्शन करने पर शेख हसीना को प्रधनमंत्री पद से इस्ताफा देकर देश तक छोड़ना पड़ा. धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर आ ही रहा था की एक बार फिर हिंसा की आग भड़क उठी. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में रविवार रात को छात्रों और अंसार सदस्यों के बीच खूब बवाल हुआ. इस घटना में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
क्यों हुई झड़प
दरअसल, छात्रों को सूचना मिली थी कि अंसार के लोगों ने कई स्टूडेंट्स को को सचिवालय में नजरबंद रखा है. इस बात से छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. ये हिंसक झड़प रात करीब 9.20 बजे शुरू हुई. सचिवालय के पास भारी संख्या में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-लेबनान और इजरायल के बीच भयानक युद्ध की शुरुआत! रॉकेट दाग हिजबुल्लाह ने मचाई तबाही, देखें Video
जानकारी के मुताबिक, दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चले. इस घटना में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हालात को काबू करने के लिए पुलिस और सेना के जवानों को तैनात किया गया है.इससे पहले अंसार के सदस्यों ने अंतरिम सरकार के गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल जहांगीर आलम चौधरी से आश्वासन मिलने के बाद अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.