Beer Bottle में छापी भगवान की फोटो, भड़के हिंदुओं ने जमकर किया कंपनी का विरोध

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 11, 2023, 09:36 PM IST

Britain में बियर कंपनी की बोतल में हिंदू देवी की तस्वीर छापी गई जिसको लेकर लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द कंपनी अपने इस प्रोडक्ट को बंद करे.

डीएनए हिंदी: भारत में यदि हिंदू संस्कृति के साथ जरा सी भी छेड़छाड़ की जाती है तो  बड़े स्तर विरोध शुरू हो जाता है. इसका असर अब विदेशों में भी दिखने लगा है और वहां रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग भी किसी आपत्तिजनक घटना पर मुखरता से विरोध करते हैं. ब्रिटेन एक शराब कंपनी की मंडाला बीयर बोटल में हिंदू देवी के तस्वीर छपी सामने आई, इसको लेकर विरोध शुरू हो गया. ब्रिटेन में रहने वाले हिंदू वर्ग के लोगों ने ही इस मुद्दे पर जोरदार प्रदर्शन किया है और मांग की है कंपनी अपने प्रोडक्ट वापस ले.

बता दें कि इससे पहले साल 2021 में भी दक्षिण-पश्चिमी फ्रैंच में ग्रेनेड-सुर-गोरोन नामक एक फ्रांसीसी शराब की कंपनी ने 'शिवा बीयर' लॉन्च की थी. उसका विरोध हुआ था. वहीं साल 2018 में भी एक हिंदू संगठन ने बीयर की बोतल में देवी काली की तस्वीर का इस्तेमाल करने के लिए डर्बीशायर शराब की कंपनी की आलोचना की थी और प्रोडक्ट को बंद करने की मांग कर डाली थी.

Kabul Bomb Blast: काबुल में तालिबान विदेश मंत्रालय की बिल्डिंग के बाहर फटा बम, 20 लोगों की मौत

कंपनी मंडाला बीयर नाम से बीयर बेच रही है जिसकी बोतल पर हिंदू देवी की तस्वीर छपी है. इनसाइट यूके ने इसे लेकर कहा है कि यह बेहद असंवेदनशील, अपमानजनक और हिंदुओं के लिए हानिकारक है. आपकी बीयर की बोतलों पर हिंदू देवी की तस्वीरें छापी जा रही हैं. हिंदू समुदाय ने मांग की है कि आप ऐसे सभी उत्पादों को वापस लें और इसके आगे निर्माण बंद करें.

बता दें कि इनसाइट यूके ब्रिटिश हिंदुओं और भारतीयों के मु्द्दों पर आवाज उठाने वाला एक सोशल प्लेटफॉर्म है. जो कि लोगों में जागरूकता फैलाता है और अब यह संगठन इस शराब कंपनी के खिलाफ खड़ा हो गया है.

सबकुछ चिपकाने वाला फेविकोल अपने डिब्बे में क्यों नहीं चिपकता, जानिए इसके पीछे का विज्ञान

वहीं इस मामले में मंडाला बीयर को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बीयर 18वीं शताब्दी की परंपरा से निकली है और मूल रूप से भारत में स्थित ब्रिटिश औपनिवेशिक सैनिकों के लिए बनाई गई थी. नाव से परिवहन का सामना करने के लिए बीयर में कड़वाहट और अल्कोहल की मात्रा ज्यादा थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Beer Bottle Hindu Devi