Kabul Blast: तालिबान का वादा फेल, काबुल के गुरुद्वारा करते परवान में फिर से हुआ बम धमाका

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 27, 2022, 04:11 PM IST

फाइल फोटो (गुरुद्वारा करते परवान)

Karte Parwan Bomb Blast: काबुल का करते परवान गुरुद्वारा एक बार फिर से आतंकियों के निशाने पर आ गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुद्वारे के पास एक बार फिर से बम धमाका हुआ है.

डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान के काबुल में स्थित गुरुद्वार करते परवान (Gurudwara Karte Parwan) के पास एक बार फिर से बम धमाका हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, करते परवान गुरुद्वारा के गेट पर बम धमाके खबर है. हालांकि, इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. तालिबान ने हाल ही में हिंदुओं और सिखों से अपील की थी कि अब अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थापित हो गई है और वे अब लौट सकते हैं. आपको बता दें कि इसी गुरुद्वारा में जून के महीने में भी एक बम धमाका हुआ था. इस्लामिक स्टेट खुरासन के आतंकियों ने इस गुरुद्वारे को अपना निशाना बनाया था. काबुल का यह गुरुद्वारा लंबे समय से तालिबान और अन्य आतंकी संगठनों के निशाने पर बना हुआ है. 

धमाके के बाद इंडिया वर्ल्ड फोरम की ओर से एक वीडियो सामने आया है. इंडिया वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंढोक ने कहा है, 'गुरुद्वारा करते परवान के मुख्य गेट के पास एक बम धमाका हुआ है. हालांकि, हिंदू और सिख समुदाय के लोग अभी तक पूरी तरह से सुरक्षित हैं.' एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में तालिबानी शासन आने के बाद से हिंदुओं और सिखों का पलायन इस कदर हुआ है कि अब यहां इन समुदायों की जनसंख्या 600 के आसपास ही रह गई है.

यह भी पढ़ें- Bomb Threat: RSS और VHP के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, MP से है कनेक्शन, जानें पूरा मामला

एक तरफ शांति की अपील, दूसरी तरफ बम धमाका
अफगानिस्तान में सिख समुदाय उस वक्त से ही काफी खतरे में है जब से तालिबान ने सत्ता परिवर्तन करके शासन की बागडोर अपने हाथ में ले ली है. कुछ महीनों पहले भी इसी गुरुद्वारे में हमला हुआ था जिसमें सिख समुदाय के कई लोग मारे गए थे. इसके बाद सिख समुदाय के कई लोग अफगानिस्तान छोड़कर भारत समेत दूसरे देशों में पलायन पर मजबूर हो गए थे.

यह भी पढ़ें- Eknath Shinde ने उद्धव ठाकरे को दी जन्मदिन की बधाई लेकिन नहीं...

हाल ही में तालिबान ने सिखों से अपील की थी कि वे अफगानिस्तान लौट आएं. तालिबान प्रशासन ने अफगानिस्तान से पलायन करने वाले हिंदुओं और सिखों से अपील की थी कि अब अफगानिस्तान सुरक्षित है, अब लौट आइए. आपको बता दें कि जून 2022 के अलावा साल 2020 में भी इस गुरुद्वारा पर आतंकी हमला हो चुका है. लंबे समय से यह गुरुद्वारा आतंकियों के निशाने पर रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Gurudwara Karte Parwan Gurudwara Karte Parwan bomb blast kabul bomb blast Kabul blast