Boris Johnson-Erdogan Video: नाटो समिट में बोरिस जॉनसन के साथ हुआ कुछ ऐसा, 50 लाख बार लोगों ने देखा वीडियो

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 01, 2022, 06:17 PM IST

Boris Johnson

Boris Johnson Viral Video: ब्रिटन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन स्पेन की राजधानी मैड्रिड में नाटो शिखर सम्मेलन (Nato Summit) देशों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. वहां से उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह बिल्कुल हक्के-बक्के नजर आ रहे थे. उनके इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर 50 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. 

डीएनए हिंदी: इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं. इस बार उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जी-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए जॉनसन मैड्रिड में थे. यहां दुनिया भर के 30 दिग्गज राष्ट्र प्रमुख पहुंचे थे. इस समिट के दौरान ही जो हुआ उसका वीडियो वायरल हो गया है. यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह के मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं. 

Erdogan के साथ का है वीडियो 
दरअसल जॉनसन समिट के दौरान कुछ लिख रहे थे. उसी वक्त तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान पीछे से आए और उनके कंधे पर हाथ रख दिया था. इसके बाद जॉनसन हक्का-बक्का रह गए थे. फिर वह खड़े हुए और उन्होंने तुर्की के प्रेसिडेंट का औपचारिक अभिवादन किया. 

इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. कोई इसे नई जियो पॉलिटिक्स बता रहा है तो कोई जॉनसन के भौंचक्के रहने के मजे ले रहे हैं. समिट के दौरान दोनों नेताओं की खूब मस्ती भी देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें: Vietnam: हर तरफ गिर रहे थे बम, जान बचाने के लिए बिना कपड़ों के भागे थी ये लड़की

जॉनसन और एर्दोगान के बीच हुई खूब मस्ती 
जॉनसन और एर्दोगान के बीच इस समिट में अच्छी बातचीत हुई और दोनों नेता एक-दूसरे के साथ बेतकल्लुफ अंदाज में भी दिखे थे. इवेंट का एक और वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें जॉनसन एर्दोगान से बात करते हुए अपनी अंगुली दिखा रहे थे. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दोनों को बीच में रोका था. 

जी-7 समिट के दौरान मुख्य मुद्दा रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध ही रहा है. इस समिट में खास तौर पर रूस को लेकर काफी चर्चा की गई है. रूस-यूक्रेन के बीच 4 महीने से ज्यादा से युद्ध जारी है. 

यह भी पढ़ें: Israel Election: चार साल में पांचवीं बार होगा चुनाव, क्या पूर्ण बहुमत ले पाएंगे बेंजामिन नेतन्याहू?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

NATO nato summit boris johnson viral news Viral video