Britain: PM बनने के लिए Rishi Sunak ने पार किया पहला पड़ाव, ट्रस के इस्तीफे के बाद सबसे पहले ठोका दावा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 22, 2022, 10:00 AM IST

Rishi Sunak PM Race: ऋषि सुनक ने पीएम बनने के लिए 100 से ज्यादा सांसदों के समर्थन के साथ अपना नमांकन दाखिल कर दिया है.

डीएनए हिंदी: ब्रिटेन (Liz Truss) में लिज ट्रस के पीएम पद से इस्तीफे के बाद एक बार फिर भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक (Rishi Sunak) पीएम बनने की रेस में आ गए हैं. कंजर्वेटिव पार्टी के राजनेता ऋषि सुनक ने पीएम बनने के लिए पहला पड़ाव पार करते हुए सौ से अधिक सांसदों के समर्थन के साथ अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस रेस में बने में रहने की न्यूनतम पात्रता को पूरा कर ऋषि सुनक ने ताल ठोक दी है. ट्रस के इस्तीफे के बाद ऋषि सुनक ने इस रेस के लिए सबसे पहले दावा ठोका है.

पिछली बार ब्रिटेन की पीएम की रेस में लिज ट्रस से ऋषि सुनक पिछड़ गए थे लेकिन इस बार उन्होंने सबसे पहले दावा ठोक कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं.  दूसरी ओर ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने भी पीएम की दौड़ में शामिल होने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा था कि वह "इसके लिए तैयार हैं." शुक्रवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में टोरी नेता पेनी मोर्डंट ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है. मॉर्डौंट ने ट्वीट किया, "नई शुरुआत, एकजुट पार्टी और राष्ट्रीय हित में नेतृत्व चाहने वाले सहयोगियों के समर्थन से मुझे प्रोत्साहन मिला है. 

आपको बता दें कि ऋषि सुनक के 100 नामांकन अंक तक पहुंचने के बाद बोर्नमाउथ ईस्ट के कंजर्वेटिव सांसद ने ट्वीट किया, "मुक्त बाजार प्रयोग खत्म हो गया है - यह हमारी पार्टी के महान इतिहास में एक निम्न बिंदु रहा है. रीसेट शुरू होता है. मध्यमार्गी, स्थिर, वित्तीय रूप से जिम्मेदार सरकार के लिए विश्वसनीय घरेलू पेशकश करने का समय और अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व की आवश्यकता है." अपने इस ट्वीट के जरिए सांसद ने ऋषि सुनक के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है. 

Liz Truss Resigns: अब कौन होगा ब्रिटेन का PM? ऋषि सुनक को इन 4 से मिल सकती है कड़ी टक्कर

पूर्व स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने भी सुनक के समर्थन की पुष्टि की. उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने सरकार में बोरिस, ऋषि और पेनी के साथ अविश्वसनीय रूप से काम किया है. मैं तीनों की प्रशंसा करता हूं. आज हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं  उससे लड़ने में ऋषि सक्षम हैं और वे एक अच्छे व्यक्ति हैं. इसलिए मैं उनको वोट दे रहा है. 

टोरी के सांसद निगेल मिल्स ने पहले सुनक का समर्थन नहीं किया था. वहीं अब उन्होंने कहा कि पिछली नेतृत्व प्रतियोगिता के दौरान सुनक का समर्थन नहीं करना उनके लिए एक "गलती" थी। मिल्स ने कहा कि कुछ हफ्ते पहले उन्होंने अपना मन बदल लिया और ऋषि सुनक को समर्थन नहीं दिया. उन्होंने कहा है कि वे फिर से वही गलती नहीं करने वाली है. वह स्पष्ट रूप से प्रधान मंत्री हैं जिन्हें हमें स्थिरता बहाल करने और देश के सामने कई गंभीर चुनौतियों से निपटने की जरूरत है.

दिल्ली की हवा में फिर घुला जहर, 262 पर पहुंचा AQI, जानें पूरी डिटेल

आपको बता दें कि ये सभी टोरी के सांसद सोमवार को मतदान करेंगे, और दो उम्मीदवारों को टोरी सदस्यता के लिए आगे रखा जाएगा जब तक कि कोई बाहर नहीं निकलता. परिणाम शुक्रवार 28 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा जिसमें ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री का नाम तय हो जाएगा. इसमें फिलहाल कई नाम चल रहे हैं लेकिन सबसे आगे ऋषि सुनक और पूर्व पीएम बोरिस जानसन ही दिखते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.