ब्रिटेन समाचार गार्जियन ने घोषणा की है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का इस्तेमाल नहीं करेगा. दरअसल, गार्जियन ने एक्स पर आरोप लगाया है कि इसमें नस्लवाद और साजिश के सिद्धांतों जैसी कई चीजें पोस्ट की जाती हैं, जिसकी वजह से द गार्जियन ने एक्स को बायकॉट करने का फैसला लिया है.
द गार्जियन ने एक्स को किया बायकॉट
द गार्जियन ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर लिखा कि वह कुछ समय से सोशल मीडिया आउटलेट पर पोस्ट करना बंद करने के फैसले पर विचार कर रहा था. गार्जियन ने लिखा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान ने केवल उस बात को रेखांकित करने का काम किया है जिस पर हम लंबे समय से विचार कर रहे हैं. एक्स एक जहरीला मीडिया प्लेटफॉर्म है और इसके मालिक, एलोन मस्क, राजनीतिक प्रवचन को आकार देने के लिए अपने प्रभाव का उपयोग करने में सक्षम हैं.'
ये भी पढ़ें-US: Donald Trump ने इस शख्स को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, लेकिन भारतीयों के लिए क्यों है खतरे की घंटी
अखबार ने कहा कि X अब टॉक्सिक प्लेटफॉर्म हो गया है. अब यहां टॉक्सिक कंटेंट की भरमार हो गई है. उन्होंने कहा कि हम हमारे कंटेंट को प्रमोट करने के लिए कोई बेहतर उपाय निकाल सकते हैं. एलॉन मस्क ने अपनी राजनीतिक विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.