ब्रिटिश प्रधानमंत्री Liz Truss ने पद से दिया इस्तीफा, 45 दिन भी नहीं संभाल पाईं सरकार!

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 20, 2022, 06:50 PM IST

लिज़ ट्रस. (फाइल फोटो)

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

डीएनए हिंदी: ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस (Liz Truss) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के नेता एक के बाद एक इस्तीफा दे रहे थे. लिज़ ट्रस लगातार मुश्किलों का सामना कर रही हैं. वह सिर्फ 45 दिनों तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं.

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस की सरकार से एक के बाद एक करके इस्तीफा दिया जा रहा था. सांसद इस्तीफों के बाद प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस पर दबाव बना रहे थे. लिज़ ट्रस की नीतियों में अस्पष्टता थी, जिसकी वजह से वह अपनों के निशाने पर थीं.

Himachal Election: कांग्रेस के कैंपेन की स्टार होंगी प्रियंका गांधी, रैलियों और रोडशो का शेड्यूल तैयार

आर्थिक मोर्चे पर असफल थीं लिज़ ट्रस

पिछले महीने सरकार ने एक आर्थिक योजना पेश की थी, जिसके असफल होने की वजह से कारण आर्थिक उथल-पुथल और राजनीतिक संकट पैदा हुआ है. इसके बाद लिज़ ट्रस को वित्त मंत्री बदलने के अलावा अपनी कई नीतियों को भी उलटना पड़ा था.

Himachal Election: भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट, जानिए किसे-किसे मिला टिकट

...यह वजह भी रही जिम्मेदार

बीते शुक्रवार को क्रासिंस्की क्वार्टेंग को वित्त मंत्री पद से हटा दिया गया था और उनके उत्तराधिकारी, वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने सोमवार को सरकार के मिनी-बजट में कटौती कर दी थी. इस कदम से लिज़ ट्रस के नेतृत्व के लिए संकट और बढ़ गया था. लिज़ ट्रस के इस्तीफे की एक वजह यह भी मानी जा रही है.

इस्तीफा सौंपने से पहले लिज ट्रस ने कहा कि मेरा चुनाव ऐसे दौर में हुआ जिस वक्त आर्थिक हालात बेहद खराब हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता का दौर है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जिस मैंडेट के तहत मेरा चुनाव हुआ उसे मैं शायद नहीं निभा सकूंगी. इसी वजह से मैं अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं. 

बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का चुनाव होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.