Canada: खालिस्तानियों की धमकी के बीच कनाडा में हिंदू मंदिरों के कार्यक्रम रद्द, पुलिस ने दिया बड़ा बयान

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 13, 2024, 09:52 AM IST

canada khalistani attack 

Canada: कनाडा में खालिस्तानियों की धमकी के बाद हिंदु मंदिर में होने वाले कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे. अब इस मामले पर कनाडा पुलिस की ओर से बड़ा खुलासा किया गया है.

Canada: पिछले कई दिनों से कनाडा में हिंदुओं और हिंदू मंदिरों को टारगेट किया जा रहा है. यहां पर खालिस्तानियों के एक्टिव होने के बाद बड़े हिंसक विरोध प्रदर्शन की धमकी मिली थी. इस वजह से हिंदू मंदिरों में होने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया था. भारत-कनाडा विवाद के बाद लगातार यहां पर स्थिति खराब बनी हुआ है. 

धमकी के बाद कारक्रम रद्द
कनाडा के ब्रैम्पटन त्रिवेणी कम्यूनिटी सेंटर में 17 नवंबर को भारतीय दूतावास द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाना था. इस कार्यक्रम के दौरान हिंदुओं और सिखों को जीवन प्रमाण पत्र दिया जाना था. पील पुलिस ने कहा था कि हमें खुफिया जानकारी मिली हैं कि यहां पर खालिस्तानियों द्वारा हिंसक विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है.   

कम्यूनिटी सेंटर की पुलिस से अपील
इसके बाद कम्यूनिटी सेंटर ने पील पुलिस से अपील की थी कि वह इन धमकियों पर तुरंत एक्शन ले और कार्रवाई करें. कम्यूनिटी ने कहा था कि  हमारा पील पुलिस से निवेदन है कि वह कनाडा में रहने वाले हिंदुओं और आम लोगों की रक्षा करे.' देश में नागरिक हिंदू मंदिरों में जाने असुरक्षित महसूस कर रहे है.


यह भी पढ़ें - Bitcoin News: डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बिटकॉइन ने लगाई ऊंची छलांग, बनाया अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड


पील पुलिस का बड़ा खुलासा
अब पुलिस ने इस मामले पर बड़ा खुलासा किया है. पील पुलिस का कहना है कि कनाडा में बढ़ते तनाव के बीच पील क्षेत्रीय पुलिस ने मंगलवार को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि देश भर में बढ़ते तनाव और चिंताओं के बीच उन्हें पील क्षेत्र में पूजा स्थलों के खिलाफ कोई सीधी धमकी नहीं मिली है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.