डीएनए हिंदी: Canada News- कनाडा में एक बार फिर एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. तोड़फोड़ करने का शक खालिस्तान समर्थकों पर जताया जा रहा है, जो पहले भी कनाडा में हिंदू मंदिरों को निशाना बना चुके हैं. अराजक तत्वों ने ओंटारियो प्रॉविन्स के विंसडर शहर में श्री स्वामीनारायण मंदिर (Shri Swaminarayan Mandir) को निशाना बनाया है. बुधवार देर रात की गई तोड़फोड़ के दौरान आरोपियों ने मंदिर की दीवारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकी बताने वाले और भारत विरोधी नारे लिखे हैं. पिछले 9 महीने के दौरान यह 5वीं घटना है, जब किसी हिंदू मंदिर को कनाडा में निशाना बनाया गया है. कनाडा स्थित भारतीय दूतावास ने इस घटना को लेकर स्थानीय अधिकारियों से बात की है.
पुलिस के हाथ लगा घटना का सीसीटीवी फुटेज
विंसडर पुलिस के हाथ मंदिर की घटना का सीसीटीवी फुटेज लगा है, जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. बुधवार रात करीब 12 बजे के वीडियो में 2 आरोपी मंदिर की दीवार पर स्प्रे पेंट से नारे लिखते दिखाई दे रहे हैं. विंसडर पुलिस न अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को अपलोड करते हुए लोगों से इन अपराधियों को पकड़वाने की अपील की है. दोनों को पुलिस ने वॉन्टेड घोषित कर दिया है.
विंसडर में पहले नहीं हुई ऐसी घटना
विंसडर शहर में श्री स्वामीनारायण मंदिर के स्टाफ में से एक व्यक्ति ने कहा कि वे 20 साल से यहां काम कर रहे हैं. इतने साल में पहली बार ऐसी घटना हुई है. हम मंदिर की दीवारों पर अभद्र बातें लिखे जाने से हैरान और परेशान हैं. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है. साथ ही मंदिर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.
कनाडा में हालिया महीनों में मंदिरों में तोड़फोड़
- पिछले साल नवंबर में ब्रैम्पटन शहर में हिंदू महासभा मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में अलग-अलग मौकों पर तोड़फोड़ की गई.
- 15 जनवरी को ब्रैम्पटन शहर में ही हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया.
- 25 जनवरी को भी ब्रैम्पटन शहर में ही गौरी शंकर मंदिर में तोड़फोड़ करने पर हिंदू समुदाय भड़का.
- 30 जनवरी को मिसिसागा शहर के राम मंदिर में तोड़फोड़ कर भारत विरोधी नारे लिखे गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.