कनाडा में खालिस्तानियों का उपद्रव थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में खालिस्तानियों की ओर से एक बार फिर से एक हिंदू मंदिर के ऊपर हमला किया गया है. साथ ही वहां दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की गई है. ये मंदिर कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में स्थित है. इस हमले के बाद लोगों की तरफ से कनाडा की ट्रूडो सरकार पर हिंदू मदिरों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: India Canada News: कनाडा का भारत विरोधी चेहरा खुलकर आया सामने, अब इंडिया को बताया 'दुश्मन देश'
हिंदू फोरम ने हमले का वीडियो किया पोस्ट
हिंदू मंदिर के ऊपर हमले का ये वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर खूब वायरल हो रहा है. इसे एक्स पर हिंदू फोरम कनाडा के द्वारा पोस्ट किया गया है. हिंदू फोरम कनाडा ने पोस्ट में लिखा है कि 'ये विचलित करने वाली फोटोज हैं. खालिस्तानियों की तरफ से ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया. ये नाकाबिले बर्दास्त है.' इस हमले को लेकर कनाडा में रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए हैं.
कनाडा के नेता प्रतिपक्ष हमले की निंदा की
कनाडा के नेता प्रतिपक्ष पियरे पोइलिवरे ने इस हमले की जमकर निंदा की है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि 'ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में दर्शन करने आए लोगों पर हमला और हिंसा की घटनाएं हमारे लिए हर तरह से अस्वीकार्य है.' साथ ही इस हमले को लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने भी इस हमले को अस्वीकार्य करार दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.