Died For 11 Minutes: कंसास के विचिता की रहने वाली 68 वर्ष की शार्लेट होल्म्स ने हैरान कर देने वाले अनुभव साझा किए हैं. साल 2019 में उन्होंने मौत को बहुत नजदीक से देखा. उनका दावा है कि हाई बीपी की वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा. शार्लेट को क्लीनिकली मृत घोषित कर दिया गया था. वे 11 मिनट के लिए मृत थीं. हालांकि, 11 मिनट के बाद वे जिंदा हो गईं.
शार्लेट ने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि वे उस वक्त अपने शरीर से ऊपर महसूस कर रही थीं. वे अपने शरीर से ऊपर बह रही थीं. डॉक्टरों को उनके ऊपर काम करते हुए देख रही थीं. वो देख रही थीं कि डॉक्टर उन्हें जिंदा करने के लिए क्या-क्या कोशिशें कर रहे थे. शार्लेट ने स्वर्ग के सुंदर नजारे भी दखे. उन्होंने सफेद रंग की सुंदर वातावरण के बारे में बताया. खूब सारी घास, हरियाली और सभी तरफ सुंदर फूलों को देखा. सभी संगीत सुन रहे थे और खुश थे. ईश्वर की बनाई सभी सुंदर कृतियों के प्रति सभी धन्यवाद ज्ञापन कर रहे थे. इस सपने जैसी दुनिया को उन्होंने स्वर्ग कहा.
शार्लेट ने बताया कि उन्होंने स्वर्ग में अपने परिवार को देखा. सभी बहुत जवान दिख रहे थे. किसी की आंखों पर चश्मा नहीं लगा था. सभी शांत और खुशहाल थे. सबसे खूबसूरत पल उनके लिए उस दिव्य रौशनी के दर्शन थे जिसे उन्होंने भगवान कहा. उन्होंने अपने उस बेटे को भी देखा जो जन्म से पहले ही मर गया था. भगवान ने मुझे बताया कि स्वर्ग में आत्माएं बढ़ती रहती हैं. उन्होंने कहा कि मरने के बाद मैं मेरे बिछड़ों से मिली.
जब नरक को देखा...
शार्लेट का दावा है कि वे 11 मिनट के लिए मृत थीं. इस जर्नी में उन्होंने नरक के अनुभव भी बताए. उन्होंने नरक के डरावने दृश्य और डराने वाली आवाजों के बारे मं बताया. गंदी बदबू और जोर-जोर से चीखें. भगवान ने ये सब मुझे इसलिए दिखाया कि हम सही का चुनाव कर सकें. उन्होंने जीवन की महत्ता और नैतिक रास्तों पर चलने पर जोर दिया.
जब वापस जिंदा हुईं....
इसी बीच एकदम से उनकी जान उनके शरीर में आ गई. अस्पताल में जिंदा हो गईं. हैरान कर देने वाले तरीके से 2 हफ्तों में उन्होंने अपने शरीर में वापस जान पाई. शार्लेट को इस तरह का अनुभव हुआ है जिसे वे सभी के साथ शेयर करना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि जिंदगी के इतर भी एक दुनिया है. अपने इस अविस्मरणीय अनुभव के जरिए शार्लेट ने स्वर्ग और परलोक के अनुभव साझा किए.
यह भी पढ़ें -कर्ण को स्वर्ग में क्यों नहीं मिलता था खाना? - DNA India
तबसे साझा कर रहीं अनुभव
शार्लेट होल्म्स ने अपनी 11 मिनट की मृत्यु में जो अनुभव किए उन्हें वे 2019 से अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स से शेयर करती रहीं हैं. 700 क्लब में भी उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए. जिन लोगों को वो अपने अनुभव साझा कर रही थीं उन्हें ये भरोसा होने लगा है कि 'स्वर्ग असलियत' है. शार्लेट ने 28 नवंबर, 2023 को 72 वर्ष की आयु में अपनी मृत्यु तक अपनी कहानियां साझा करना जारी रखा. प्रेम, नुकसान और मृत्यु के बाद के जीवन में विश्वास की अपनी उल्लेखनीय कहानी के साथ, शार्लेट एक विरासत छोड़ती है और लोगों को इस जीवन से परे के जीवन के बारे में अपने व्यक्तिगत विश्वासों का पता लगाने के लिए चुनौती देती है और प्रोत्साहित करती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.