Xi Jinping होंगे चीन की सत्ता से बाहर? जानिए कम्युनिस्ट पार्टी में नया नेता कौन आ गया

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 19, 2022, 06:02 PM IST

कम्युनिस्ट पार्टी में खड़ा हो रहा है नया नेतृत्व

China New Prime Minister: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की एक बैठक के बाद इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि अक्टूबर के बाद देश का नया प्रधानमंत्री कौन होगा. सबसे आगे हु चुनहुआ का नाम चल रहा है.

डीएनए हिंदी: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और चीन की सत्ता में शी जिनपिंग ऐसा नाम बन गए हैं जिनका कोई मुकाबला नहीं है. साल 2013 से वह चीन के राष्ट्रपति हैं और पार्टी पर भी उनका दबदबा है. हालांकि, कम्युनिस्ट पार्टी की हालिया मीटिंग के बाद संकेत उभरे हैं कि अब शी जिनपिंग के विरोधी भी मजबूत हो रहे हैं. मौजूदा उप-प्रधानमंत्री हु चुनहुआ को शी जिनपिंग के विरोधी खेमे का माना जाता है. कहा जा रहा है कि ली किचियांग के बाद हु चुनहुआ चीन के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक में उच्च पदों के लिए होने वाले चुनावों पर जमकर चर्चा हुई. कम्युनिस्ट पार्टी की अगली बैठक अक्टूबर में होने वाली है. कहा जा रहा है कि अक्टूबर वाली बैठक में हु चुनहुआ को अगला प्रधानमंत्री चुना जा सकता है. दरअसल, मौजूदा प्रधानमंत्री ली किचियांग ऐलान कर चुके हैं कि अक्टूबर में होने वाली पार्टी कांग्रेस के बाद वह प्रधानमंत्री पद छोड़ देंगे.

यह भी पढ़ें- अमेरिका का वीजा पाने के लिए डेढ़ साल करना होगा इंतजार? जानिए US सरकार ने क्या जवाब दिया

मीटिंग से चले गए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री
आपको बता दें कि हर चाल चीन के बीदायहे में कम्युनिस्ट पार्टी की एक अनौपचारिक मीटिंग होती है. इस मीटिंग में कोशिश की जाती है कि औपचारिक फैसलों से पहले आम सहमति बना ली जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को हुई मीटिंग के बाद शी जिनपिंग लाओनिंग प्रांत चले गए. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के इस मीटिंग की शुरुआत में ही चले जाने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कम्युनिस्ट पार्टी में अब शी जिनपिंग का एकछत्र राज नहीं चलने वाला है.

कहा जा रहा है कि अगर हू चुनहुआ को प्रधानमंत्री चुना जाता है तो वह शी जिनपिंग के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं. हालांकि, फिलहाल शी जिनपिंग ही सबसे बड़े नेता हैं. कहा जा रहा है कि शी जिनपिंग को राष्ट्रपति पद के लिए और पार्टी महासचिव के रूप में लगातार तीसरी बार चुना जाना लगभग तय है.

यह भी पढ़ें- Mossad ने पहली बार दो महिलाओं को बनाया टॉप ऑफिसर, ब्लर फोटो हो रही वायरल

चीन में वर्तमान में सबसे ऊपर राष्ट्रपति, फिर प्रधानमंत्री और फिर उप-प्रधानमंत्री आते हैं. वर्तमान में कुल चार उप-प्रधानमंत्री हैं जिसमें से एक हु चुनहुआ हैं. पार्टी में उनका रिकॉर्ड दमदार रहा है और आर्थिक मामलों में उनकी जानकारी भी काफी अच्छी है. ऐसे में प्रधानमंत्री पद के लिए उनकी दावेदारी काफी मजबूत बताई जा रही है. यही वजह है कि हु चुनहुआ को न सिर्फ़ प्रधानमंत्री बल्कि आगे चलकर राष्ट्रपति पद का भी दावेदार माना जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Communist Party of China Xi Jinping Hu Chunhua China Prime Minister