China में लाश जलाने वालों की लंबी लाइन, सैटेलाइट ने खोल दी ड्रैगन की पोल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 11, 2023, 11:05 PM IST

China में दावा करता रहा है कि जीरो कोविड पॉलिसी के चलते देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा नहीं बढ़ा है, जबकि अब चीन की पोल खुल रही है.

डीएनए हिंदी: चीन में प्रतिबंध हटाए जाने के बाद से देश भर में कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. चीन भले ही तबाही के मंजर को छिपाने की कोशिशे कर रहा हो लेकिन सेटेलाइट की तस्वीरें सच बयां कर रही है. सैटेलाइट तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि श्मशान और अंतिम संस्कार  के इलाकों में लाखों लोगों की भीड़ है. चीन के चेंगदू में एक अंतिम संस्कार गृह ने अंतिम संस्कार से पहले अपने प्रियजनों को अलविदा कहने के लिए प्रत्येक परिवार के लिए सिर्फ दो मिनट का समय तय किया है.

बीजिंग के बाहरी इलाके में एक फ्यूनरल पार्लर ने एक नए पार्किंग स्थल के लिए जल्दी से जगह खाली कर दी है.  वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार शंघाई में स्कैलपर्स ने श्मशान घाटों पर लाइन में लगे स्थानों को 300 अमेरिकी डॉलर प्रति पॉप के हिसाब से बेच दिया है. 

नाटू-नाटू गाने पर जमकर थिरके अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, वीडियो में देखें AAP की RRR को अनूठी बधाई

जानकारी के मुताबिक ये सेटेलाइट तस्वीरें  मैक्सर टेक्नोलॉजीज द्वारा कैप्चर की गई है. इसमे उत्तर में बीजिंग से लेकर पूर्व में नानजिंग तक, दक्षिण-पश्चिम में चेंगदू और कुनमिंग तक, छह अलग-अलग शहरों में अंतिम संस्कार के घरों में गतिविधि में इजाफा देखा गया है. इस मामले में दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगकिंग में जियांगन फ्यूनरल होम के एक रिसेप्शनिस्ट ने कहा, "मैंने यहां छह साल तक काम किया है और यह इतना व्यस्त कभी नहीं रहा." क्रिसमस के ठीक पहले और बाद के दिनों में यहां संख्या बढ़ी है. 

जानकारी के मुताबिक कम से कम चार अंतिम संस्कार घरों ने स्मारक सेवाओं की अनुमति देना बंद कर दिया है और अब केवल श्मशान सेवाओं और भंडारण की पेशकश कर रहे हैं, यह एक संकेत है कि इन सुविधाओं पर प्रतीक्षा करने वाले अधिकांश लोग हाल ही में मृतक प्रियजनों को संसाधित करने के लिए थे.

सबकुछ चिपकाने वाला फेविकोल अपने डिब्बे में क्यों नहीं चिपकता, जानिए इसके पीछे का विज्ञान

बता के चीन ने हाल ही में अपने सख्त 'जीरो कोविड पॉलिसी में ढील दी है. दावा है कि चीन की सख्त नीति ने अपनी आबादी को पश्चिमी देशों में देखी जाने वाली सामूहिक मौतों से बचा लिया. हालांकि यहां मौतों को छिपाने की खबरें चीन के दावों को झुठला रही हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

China China Covid 19 Covid deaths