China Population: 60 साल में पहली बार चीन की आबादी हुई कम, घटने लगा बर्थ रेट, ये है वजह

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 17, 2023, 09:51 AM IST

China population falls: चीन में घट रही है आबादी.

चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स के मुताबिक साल 2022 के अंत में चीन की आबादी 141.24 करोड़ थी. सालभर पहले यह आंकड़ा, 141.26 करोड़ था.

डीएनए हिंदी: चीन (China) ने देश में बढ़ती बुजुर्गों की आबादी और गिरती जन्म दर के बीच पहली बार कहा है कि जनसंख्या वृद्धि में गिरावट आई है. चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स के मुताबिक देश में बीते साल की तुलना में  साल 2022 के अंत में आबादी 8,50,000 कम रही.

नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स हांगकांग, मकाओ और स्वशासी ताइवान के साथ-साथ विदेशी निवासियों की गणना नहीं करता है. यह ब्यूरो सिर्फ चीन की आबादी की गणना करता है. ब्यूरो के मुताबिक मंगलवार को बताया कि 1.041 करोड़ लोगों की मौत हुई है. 

चीन में 95.6 लाख लोगों के जन्म के साथ देश की आबादी 1,41,175 अरब रह गई है. इनमें से 72,206 करोड़ पुरुष और 68,969 करोड़ महिलाएं हैं. चीन लंबे समय से दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश रहा है. अगर भारत में जनसंख्या वृद्धि थमी नहीं तो चीन से ज्यादा देश की आबादी हो सकती है.

भारत के साथ 3 युद्ध से सिर्फ गरीबी और बेरोजगारी ही आई', कंगाली के कगार पर पहुंचे पाकिस्तान के बदले सुर

चीन में घटने लगी है जन्मदर

नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स के मुताबिक चीन में साल 2021 में जन्म दर 7.52 फीसदी था. साल 2022 में यह आंकड़ा घटकर 6.67 फीसदी रह गया. चीन में साल 2021 में 1,000 लोगों पर 7.52 बच्चों का जन्म होता था, अब 2022 में घटकर वह आंकड़ा 6.67 रह गया. यह साल 1949 के बाद सबसे कम आंकड़ा है. चीन ने 1976 के बाद से अपनी उच्चतम मृत्यु दर दर्ज की थी.

क्या है चीन में गिरती आबादी की वजह?

चीन की आबादी में लगातार आ रही गिरावट की वजह वन चाइल्ड पॉलिसी है. चीन ने साल 1980 से 2015 के बीच वन चाइल्ड पॉलिसी लागू की थी. चीन में एजुकेशन से लेकर लाइफस्टाइल इतनी महंगी है कि लोग बच्चा पैदा करने से पहले कई बार सोचते हैं. ज्यादातर चीन के नागरिक प्रतिबंध हटने के बाद भी वन चाइल्ड पॉलिसी को ही अपना रहे हैं.

Nepal Plane Crash: पायलट बनने से कुछ सेकेंड पहले गई अंजू खातीवाड़ा की जान, 2006 में पति की भी हुई थी विमान हादसे में मौत

इस वजह से भी घट रही है चीन की आबादी

जनसंख्या विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में कोविड महामारी की वजह से एक बड़ी आबादी ने जान गंवाई है. चीन का हेल्थ सिस्टम बुरी तरह से फेल हुआ जिसकी वजह से लोगों की जानें गईं. स्थानीय सरकारें लोगों को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दे रही हैं लेकिन लोग डर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.