डीएनए हिंदी: चीन में कोरोनावायरस (Coronavirius in China) के चलते आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी थी. ऐसे में वहां रियल एस्टेट का काम भी लगभग ठप्प हो चुका है लोग इस वक्त अपना नया घर खरीदने से बच रहे हैं. ऐसे में अब चीन की एक रियल एस्टेट कंपनी ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक अनोखा तरीका इजात किया है. इसके चलते लोगों को लहसुन और गेहूं के बदले प्रॉपर्टी दे रहे हैं.
चीन में एक रियल एस्टेट कंपनी ने खरीदारों को लुभाने के लिए एक अनोखा तरीका खोज निकाला है. कंपनी ने घर खरीदने के इच्छुक लोगों से डाउन पेमेंट के तौर पर गेहूं और लहसुन को स्वीकार करना शुरू कर दिया है जो कि काफी दिलचस्प प्रतीत होता है.
यह रियल एस्टेट कंपनी हेनान स्थित सेंट्रल चाइना रियल एस्टेट है, जिसने बाकायदा एक विज्ञापन भी प्रकाशित किया है. इस विज्ञापन में कहा गया है कि घर खरीदने के लिए गेंहू से पेंमेंट कीजिए. इस विज्ञापन में कहा गया है कि खरीदार घर खरीदने के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर दो युआन प्रति कैटी की दर से गेहूं का इस्तेमाल कर सकते हैं. कैटी 500 ग्राम के बराबर होती है.
सेंट्रल चाइना रियल एस्टेट के एक सेल्स एजेंट ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को मुख्य तौर पर आकर्षित करने के लिए इस तरह का विज्ञापन शुरू किया गया है. कंपनी का यह प्रमोशन सोमवार को शुरू हुआ और 10 जुलाई तक रहेगा. एजेंट ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि कंपनी 600,000 से 900,000 युआन तक के घरों की बिक्री कर रही है.
VIDEO: मगरमच्छ ने किया हमला, अंकल जी ने फ्राइंग पैन से मार-मारकर किया पस्त
पिछले महीने सेंट्रल चाइना ने एक अन्य विज्ञापन प्रकाशित किया था, जिसमें कहा गया था कि घर खरीदने के इच्छुक पांच युआन प्रति कैटी की दर से डाउन पेमेंट के लिए लहसुन को इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में यह दिखाता है कि चीन में आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बीच ग्राहकों को लुभाने के लिए रियल एस्टेट की कंपनियां गेहूं और लहसुन तक पेमेंट के तौर पर स्वीकार कर रहे हैं.
अगर Google इस्तेमाल करते कुत्ते, क्या सर्च करते सबसे पहले ?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.