डीएनए हिंदी: चीन में कोविड के बाद अब कड़ाके की ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. चीन के जियांग्शी प्रांत में एक रोड एक्सीडेंट में 17 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 22 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. नानचांग काउंटी में हुए इस रोड एक्सीडेंट की वजह लो विजिबिलिटी बताई जा रही है.
नानचांग काउंटी की ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि धुंधले मौसम की वजह से यह हादसा हो सकता है. सड़कों पर कुछ नजर नहीं आ रहा है. हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, 22 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
अधिकारियों का कहना है कि ड्राइविंग विजिबिलिटी बेहद कम है, इसकी वजह से सड़क हादसे बढ़ सकते हैं. इसलिए फॉग लाइट जलाकर ही चलें. अधिकारियों ने अपने ट्रैफिक एडवाइजरी में फॉग लाइट्स पर ध्यान देने और सावधानी से ड्राइव करने की सलाह दी. लोगों से लेन बदलने और ओवरटेक न करने की अपील की गई है.
Corona Update: चीन के बाद जापान में भी कोरोना ने मचाई तबाही, एक ही दिन में 463 लोगों की मौत
चीन में बेहद आम हैं सड़क हादसे
खराब ट्रैफिक नीतियों की वजह से चीन में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं. पिछले महीने भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था, जिसमें कई गाड़ियों में भिड़ंत हो गई थी. सितंबर में, दक्षिण-पश्चिमी गुइझोउ प्रांत में क्वारंटीन के लिए जा रही एक बस के मोटरवे पर पलट जाने से 27 यात्रियों की मौत हो गई. (इनपुट: AFP)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.