सिर्फ 2 घंटे चला सकेंगे मोबाइल, जानिए कहां बनने वाला है ऐसा नियम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 03, 2023, 10:20 AM IST

Representative Image

Screen Time Problems: मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाली समस्याओं से बच्चों को बचाने के लिए चीन में सख्त नियम जारी किए जा सकते हैं.

डीएनए हिंदी: ज्यादा स्क्रीन टाइम से पूरी दुनिया परेशान है. कहीं इससे लोगों की आंखें खराब हो रही हैं तो कहीं लोग डिप्रेशन में चले जा रहे हैं. चीन ने इन समस्याओं का निपटारा करने की तैयारी शुरू कर दी है. चीन की साइबर रेग्युलरेटर संस्था ने सिफारिश की है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के मोबाइल इस्तेमाल करने की लिमिट तय की जाए. इस संस्था का कहना है कि इस उम्र वर्ग के बच्चों के लिए एक दिन में 2 घंटे ही मोबाइल चलाने की लिमिट रखी जाए.

इस संस्था का कहना है कि 2 घंटे की लिमिट तय हो जाने से बच्चों का समय भी बचेगा और वे स्वस्थ भी रहेंगे. हालांकि, इससे इंटरनेट और टेक कंपनियों को नुकसान हो सकता है. चर्चा है कि इन सुझावों पर चीन की सरकार गंभीरता से विचार कर रही है और इस तरह के नियम भी बना सकती है. इस संस्था की सिफारिश है कि बच्चों और किशोरों को रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मोबाइल इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- मुंबई के कॉलेज ने बुर्का पहनकर आने पर लगाया बैन, विरोध के बाद लागू कर दी शर्त

गिरने लगे टेक कंपनियों के शेयरों के दाम
साथ ही, इनके मोबाइल इस्तेमाल की अधिकतम अवधि दो घंटे रखी जानी चाहिए. इसमें से 8 से 16 साल के बच्चों को सिर्फ एक घंटे और 16 से 18 साल के किशोरों को 2 घंटे मोबाइल चलाने की अनुमति दी जानी चाहिए. संस्था का सुझाव है कि 8 साल से छोटे बच्चों को सिर्फ 8 मिनट के लिए मोबाइल इस्तेमाल करने की अनुमति होनी चाहिए. इस खबर के सामने आते ही चीन की टेक और इंटरनेट कंपनियों के शेयरों के दाम भी गिरने लगे हैं. हालांकि, इन नियमों को 2 सितंबर को सार्वजनिक किया जाना है.

यह भी पढ़ें- गायब हुआ तोता तो पूरे शहर में लगा दिए पोस्टर, खोजकर लाने वाले को मिलेगा 10 हजार का इनाम

टेक कंपनियों का कहना है कि ऐसे नियमों को लागू करने में और भी खर्च आएगा. कंपनियों का तर्क है कि इससे बेहतर यह होगा कि बच्चों को मोबाइल इस्तेमाल करने ही न दिया जाए. बता दें कि चीन के अलावा भारत और अमेरिका जैसे देश मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल और ज्यादा स्क्रीन टाइम की समस्या से जूझ रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.