China Child Policy: नई शादी वाले जोड़ों को फोन कर रहे चीन के अधिकारी, सवाल है- कब पैदा करोगे बच्चा?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 29, 2022, 09:16 AM IST

जन्म दर को लेकर परेशान है चीन

China One Child Policy: वन चाइल्ड पॉलिसी जैसे प्रयोग करने वाला चीन इन दिनों इतना परेशान हो गया है कि वह नई शादी वाले कपल को बच्चों के लिए फोन कर रहा.

डीएनए हिंदी: जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) पर अपने सख्त नियमों के लिए मशहूर चीन अब अजीबोगरीब फॉर्मूला अपना रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के अधिकारी शादी करने वाले जोड़ों को फोन कर रहे हैं. नव दंपती (Newly Wedded Couple) से पूछा जा रहा है कि वह बच्चा कब पैदा करेंगे? एक महिला को फोन आया और उसने सोशल मीडिया पर इसका जिक्र किया. इसके बाद हजारों लोगों ने ऐसे फोन आने की बात कही. पोस्ट वायरल होने के बाद चीन के प्रशासन ने उस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया. 

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला को चीन की नानजिंग सिटी के स्थानीय प्रशासन की ओर से फोन आया. नई-नई शादी वाली इस महिला से पूछा गया कि क्या वह गर्भवती हैं? अगर नहीं, तो कब तक होंगी? इसी का जिक्र महिला की एक सहयोगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर किया था. फोन करने वाले अधिकारी का कहना था कि सरकार चाहती है कि शादी करने वाले नए जोड़े एक साल के अंदर ही प्रेग्नेंट हों. अधिकारी ने यह भी बताया कि हर तीन महीने पर फोन करके अपडेट लेने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Elon Musk को बड़ा झटका! जनरल मोटर्स ने ट्विटर पर विज्ञापनों को किया सस्पेंड

वन चाइल्ड पॉलिसी ने खराब कर दी हालत?
इसी सोशल मीडिया पोस्ट पर एक और शख्स ने लिखा, 'मेरी शादी पिछले साल अगस्त में हुई थी. तब से मुझे लगातार फोन आ रहे हैं और पूछा जा रहा है. मुझसे पूछा जाता है कि हम बच्चा कब पैदा करेंगे?' आपको बता दें कि सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश चीन ने कुछ सालों के लिए एक बच्चा नीति अपना रखी थी. इस वजह से चीन में युवाओं की संख्या तेजी से कम हो रही है.

यह भी पढ़ें- ड्रैगन के खतरनाक इरादे, रनवे से रडार तक...आर्टिफिशियल द्वीप पर चीनी सैन्य अड्डे को देख दुनिया दंग!

हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा था कि जन्म दर को तेज करने और देश की जनसंख्या वृद्धि को बेहतर करने के लिए नीति बनाई जाएगी. चीन ने कई बार स्वीकार किया है कि उसकी जनसंख्या तेजी से कम हो रही है. चीन का मानना है कि इकोनॉमी को बेहतर करने के लिए बड़ी संख्या में मानव संसाधन की ज़रूरत है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

china news in hindi China News population China Population