COP 27 में शामिल Coca Cola फैला रहा सबसे ज्यादा प्लास्टिक का कचरा, भारत में टॉप पर है PepsiCo

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 15, 2022, 05:05 PM IST

दुनिया भर में प्लास्टिक का कचरा फैलाने वाली कंपनियों की सूची जारी हुई है जिसमें सबसे आगे Coca Cola है.

डीएनए हिंदी: कोका-कोला (Coca Cola) कंपनी COP27 शिखर सम्मेलन के प्रायोजकों में से एक है लेकिन कंपनी सबसे ज्यादा प्लास्टिक का प्रदूषण फैला रही है. 'ब्रेक फ्री फ्रॉम प्लास्टिक' वैश्विक ब्रांड ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार पांच साल से चल रहे सबसे खराब प्लास्टिक प्रदूषक कोका कोला ही बन गई है. हालांकि इस लिस्ट में टॉप तीन कोका कोला के अलावा पेप्सिको और नेस्ले भी शामिल हैं.  दुनिया से हटकर यदि भारत की बात करें तो भारत में पेप्सिको ने इस बार सबसे ज्यादा प्लास्टिक प्रदूषण फैलाया है. 

भारत में पेप्सिको के अलावा वाई वाई नूडल्स-निर्माता सीजी फूड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मेंटोस, एल्पेनलीबे और चूपा चूप्स लॉलीपॉप के पीछे की खाद्य कंपनी परफेटी वैन मेल प्लास्टिक फैलाने में सबसे आगे हैं. भारत में इस साल  सबसे ज्यादा प्रदूषण पेप्सिको ने ही फैलाया है. इसके अलावा पिछले दो वर्षों में दुग्ध उत्पादकों द्वारा खराब प्लास्टिक का प्रयोग किया है. कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने 2021 में सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया था, जबकि तमिलनाडु को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड ने 2020 में सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया था. 

यह भी पढ़ें- G20: कंबोडिया के प्रधानमंत्री मिले कोरोना संक्रमित, दो दिन पहले बाइडन से की थी मुलाकात

प्रदूषण को लेकर ऑडिट करने वाले ब्रेक फ्री फ्रॉम प्लास्टिक की बात करें लगभग 11,000 वैश्विक संगठनों के गठबंधन ने कहा कि उसने 2022 ब्रांड ऑडिट रिपोर्ट को संकलित करने के लिए 87 स्थानों पर 2 लाख से अधिक स्वयंसेवकों की मदद से पिछले पांच वर्षों के कचरा-संग्रह डेटा का विश्लेषण किया है. इसने शीर्ष प्रदूषकों को "निगमों के रूप में परिभाषित किया जो दुनिया भर में सबसे अधिक प्लास्टिक कचरे फैला रही हैं.

यह भी पढ़ें- युद्ध में यूक्रेन को हुए नुकसान की भरपाई का प्रस्ताव, भारत ने रूस से निभाई दोस्ती, वोटिंग से रहा दूर

आपको बता दें कि कोका कोला और पेप्सिको दोनों ही COP27 में शामिल हुए हैं. यह एक ऐसा संगठन है जो कि प्लास्टिक प्रदूषण कम करने की मुहिम चला रहा है. जब सितंबर 2022 में कोका-कोला के साथ साझेदारी करने का कॉप-27 ने निर्णय लिया था तो उस दौरान ही लोगों ने ही कंपनी का मजाक उड़ाया था और अब कुछ वैसा ही होने भी लगा है क्योंकि कोका कोला पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्लास्टिक कचरा इक्ट्ठा कर रही है और भारत में पेप्सिको ने भी कुछ ऐसा ही प्रदूषण का कारनामा कर रखा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Coca Cola PepsiCo