Corona Update: चीन के बाद जापान में भी कोरोना ने मचाई तबाही, एक ही दिन में 463 लोगों की मौत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 07, 2023, 08:06 PM IST

China के बाद अब Coronavirus जापान में भी तेजी से बढ़ रहा है और यहां मौतों का आंकड़ा डराने वाला है.

डीएनए हिंदी: चीन कोरोनावायरस (China Covid 19) की एक नई लहर की चपेट में है. वहीं चीन की यही लहर अब जापान में भी पहुंच चुका है. जापान कोरोनावायरस (Japan Covid New Wave) से बुरी तरह जूझ रहा है. देश में रोज कोरोनावायरस से मरने वालों (Covid Death) की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जापान में एक दिन में रिकॉर्ड 463 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है कि जो कि देश में तहलका मचाने वाली बात है.

जापान टुडे की रिपोर्ट के अनुसार देश में शुक्रवार से कोरोना वायरस के 238,654 नए केस दर्ज किए गए हैं. जानकारी के अनुसार अकेले राजधानी टोक्यो में ही 19,630 नए मामले दर्ज किए. टोक्यो में गंभीर लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार से बढ़कर 55 हो गई. इसके अलावा पूरे देश में गंभीर लक्षणों वाले मरीजों की संख्या 668 है.

प्लेन में बैठे यात्रियों पर अचानक बरसने लगीं गोलियां, सीटों के नीचे घुस गए सब, जानें पूरा मामला

जापान में मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. यहां शुक्रवार को करीब 456 कोविड  संक्रमितों की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक देश में केवल एक महीने के अंतराल में हजारों लोगों की जान जा चुकी है. बता दें कि दिसंबर 2022 में जापान में कोविड के कारण रिकॉर्ड तोड़ 7,688 मौतें हुईं थीं. इससे पहले पिछली लहर के दौरान अगस्त में दर्ज 7,329 थी. 

युद्ध खत्म होने से पहले हो जाएगी व्लादिमीर पुतिन की मौत, खतरनाक बीमारी दे रही है संकेत

इसके अलावा मेनिची जापान के अनुसार जापान में कोरोना वायरस की आठवीं लहर की शुरुआत के साथ नवंबर से मरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जापान में पिछले तीन महीनों में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 16 गुना अधिक है जो कि काफी खतरनाक लहर का रूप ले रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

zero COVID policy China covid cases Covid 19 Coronavirus japan corona cases