Corona Update: चीन के साथ अब इन चार देशों में कोरोना से मचा हाहाकार, दवाईयां खत्म, अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 25, 2022, 07:45 AM IST

दुनिया में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर भारत सरकार ने जारी किया अलर्ट. राज्यों को जीनोम सिक्वेंसिंग तेज करने के दिए आदेश. 

डीएनए हिंदी​: चीन में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित (CoronaVirus) मरीजों के बार इस संक्रमण ने चार और देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. इनमें हाहाकार मच गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लाखों में पहुंच गई है. इन देशों में अचानक तेजी से बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ की रिस्पांस टीम विशेषज्ञ मारिया वान केरखोव ने दुनिया में कोरोना से हर हफ्ते आठ से दस हजार लोगों की मौत का दावा किया है. 

इन देशों में तेजी से फैला कोरोना

चीन के बाद कोरोना ने दक्षिण कोरिया, अमेरिका, जापान और ब्राजील में हाहाकार मचा दिया है. चीन में कोरोना संक्रमण के चलते हालात बेकाबू हो गए. वहीं इन चारों देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या लाखों में पहुंच गई है. लगातार एक के बाद एक दूसरे देशों में बढ़ रहे कोरोना केसों से दुनिया भर में कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसी को देखते हुए भारत सरकार ने सभी राज्यों में जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं. चीन में कोरोना केसों संक्रमितों की संख्या करोड़ों में पहुंच गई है. वहीं जापान में कोरोना के दो लाख से नए मामले दर्ज किए गए हैं. जापान की समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट में दावा​ किया अब तक यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या हजारों में थी, जो अब लाखों में हो गई है. राजधानी टोक्यो में कोरोना के 21,186 नए मामे सामने आ रहे हैं. वहीं 20 हजार से ज्यादा मौतें दर्ज किए गए हैं.  

अमेरिका में कोरोना के 15,89,284 केस आए सामने 

एक अंग्रेजी अखबार ने रिपोर्ट में दावा किया है अमेरिका में पिछले 28 दिनों में रिकॉर्ड 15,89,284 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं कोविड-19 के अब तक 10 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं अमेरिका में अब तक 10 लाख 88 हजार से भी ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. 

ब्रिटेन के अस्पताल में बढ़ी लोगों की भीड़

ब्रिटेन में भी कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अस्पतालों में कोविड 19 के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है. यहां एक दिन में 46,042 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. यहां अस्पतालों के बाहर मरीजों की लंबी कतार लग गई है. अचानक बढ़ी डिमांड से दवाईयों के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. यहां 12 दिसंबर के बाद अस्पताल में कोविड मरीजों की संख्या बड़ी तेजी देखी गई है. 

बढ़ती ठंड के साथ दक्षिण कोरिया में रिकॉर्ड

वहीं दक्षिण कोरिया में बढ़ती ठंड के साथ कोरिया में कोरोना के रिकॉर्ड 75000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले हफ्ते की तुलना में यह 5600 से भी ज्यादा केस सामने आए हैं. यहां हर छह व्यक्ति में एक शख्स दोबारा से कोरोना संक्रमित हो रही है. 

भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी जल्द किया जाएगा मॉक ड्रिल

दुनियाभर में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने एडवाइजरी की जारी कर दी है. देश के सभी राज्यों में सीक्वेंसिग करने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही ज्यादातर राज्यों में कोविड प्रोटोकॉल के पालन के निर्देश ​दिए गए हैं. जल्द ही देश के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.