डीएनए हिंदी: कोई फुटबॉल मुकाबला कितना रोमांचक और अविश्वसनीय परिणाम वाला साबित हो सकता है. इसका नजारा शुक्रवार रात को अर-रय्यान (Ar-Rayyan) के एजुकेशन सिटी स्टेडियम में ब्राजील और क्रोएशिया (Croatia vs Brazil) के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) क्वार्टर फाइनल मैच में देखने को मिला. एक्स्ट्रा टाइम में नेमार (Neymar) के गोल की बदौलत आखिरी 10 सेकेंड तक विजयी दिख रहे ब्राजील के लिए अचानक सबकुछ पलट गया. ब्रूनो पैटकोविक (Bruno Petkovic) ने एक्स्ट्रा टाइम खत्म होने की सीटी बजने से ठीक पहले बराबरी का गोल दाग दिया. मुकाबला 1-1 से बराबरी पर था. अब बारी गोलकीपरों का कमाल देखने की थी, जिसमें क्रोएशियाई गोलकीपर डोमिनिक लिवाकोविक (Dominik Livakovic) हीरो साबित हुए. नतीजतन क्रोएशियाई टीम ने शूटआउट में 4-2 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया और ब्राजील का 20 साल बाद एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया.
पिछला मैच भी शूटआउट से जीती थी क्रोएशिया
क्रोएशिया ने क्वार्टर फाइनल में एंट्री करने के लिए भी जापान को पेनाल्टी शूटआउट में ही हराया था. क्रोएशिया ने जब भी फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में एंट्री की है, वह सेमीफाइनल तक जरूर पहुंची है. लेकिन क्रोएशिया को पिछले 4 मैच में ब्राजील से हार मिली थी, इसके चलते उसका यह रिकॉर्ड बरकरार रखना मुश्किल माना जा रहा था. मैच में इसके उलट नजारा देखने को मिला. क्रोएशियाई खिलाड़ियों ने मैच के दौरान ब्राजील को कड़ी टक्कर दी. नतीजतन दोनों ही टीम तय समय में कोई गोल नहीं कर पाईं.
नेमार ने एक्स्ट्रा टाइम में गोल कर रचा इतिहास
ब्राजील को एक्स्ट्रा टाइम में उस समय राहत मिली, जब नेमार जूनियर (Neymar Junior) ने 105वें (90+15) मिनट में गोल दागकर टीम को 1-0 की अहम बढ़त दिला दी. इस गोल के साथ ही नेमार ने इतिहास भी रच दिया. ब्राजील के लिए 124वां मैच खेल रहे नेमार ने इस गोल के साथ ही अपने कुल गोल की संख्या 77 पर पहुंचा दी. इसके साथ ही उन्होंने ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के रिकॉर्ड में महान फुटबॉलर पेले (Pele) की बराबरी कर ली है.
पैटकोविक ने बदला रिजल्ट
नेमार के इस गोल से ब्राजील को जीत की खुशबू आने लगी, लेकिन अपने अटैकिंग खेल के कारण येलो कार्ड ले चुके ब्रूनो पैटकोविक ने रिजल्ट बदल दिया. पैटकोविक ने 117वें मिनट में खेल खत्म होने से महज 10 सेकेंड पहले गोल दागकर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया. अब फैसला शूटआउट से ही हो सकता था.
शूटआउट में ऐसे रहा परिणाम
क्रोएशिया के लिए निकोला व्लासिक (Nikola Vlasic) ने पहली पेनाल्टी को गोल में बदलकर शानदार शुरुआत दी. स्कोर 1-0 हो चुका था. ब्राजील के लिए रोड्रिएगो (Rodrygo) ने किक ली, लेकिन वे डोमिनिक लिवाकोविक की दीवार को पार नहीं कर सके. क्रोएशिया की स्थिति मजबूत थी, जिसे और ज्यादा मजबूती लोवरो माजेर (Lovro Majer) ने दी. माजेर ने ब्राजील गोलकीपर एलिसन के रक्षण में छेद तलाशा और गेंद सीधे गोल में थी. स्कोर क्रोएशिया के पक्ष में 2-0 हो चुका था. केसमिरो (Casemiro) ने लिवाकोविक को परास्त कर स्कोर 1-2 करते हुए ब्राजील को थोड़ी राहत दी, लेकिन क्रोएशियाई स्टार लूका मोड्रिक (Luka Modric) ने स्कोर को 3-1 से अपनी टीम की तरफ झुका दिया.
ब्राजील के लिए अगली किक को पेड्रो (Pedro) ने गोल में तब्दील किया, लेकिन क्रोएशियाई स्ट्राइकर मिस्लाव ओरसिक (Mislav Orsic) ने स्कोर को 4-2 पर पहुंचा दिया. ब्राजीली स्ट्राइकर मारकिन्होस (Marquinhos) की किक जैसे ही गोलपोस्ट की बाहरी बार से टकराकर आउट हुई क्रोएशियाई टीम ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. क्रोएशिया 4-2 (1-1) से जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुका था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.