Cyclone Helen: प्रशांत महासागर में जन्मी Cyclone Helen नाम की इस तबाही ने अब लोगों की नींद उड़ा दी है. तेज हवाओं और ऊंची-ऊंची लहरों के साथ ये प्रलयकारी चक्रवाती तूफान धरती की तरफ बढ़ रहा हैं. नेशनल हरिकेन सेंटर (NHC) ने तूफान के खतरे को देखते हुए अमेरिका के लिए हाई अलर्ट जारी किया है.
अब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी NHC के अलर्ट को प्राथमिकता देते हुए फ्लोरिडा, जॉर्जिया नॉर्थ कैरोलिना, साउथ कैरोलिना और वर्जीनिया में आपातकाल की घोषणा कर दी है. Cyclone Helen को लेकर इन शहरों के लोगों के बीच डर का महौल बना हुआ है.
जानकारी के मुताबिक आज तूफान कैटेगरी 4 का तूफान बनकर फ्लोरिडा के उत्तर पश्चिमी तट से टकराएगा. वहीं दूसरी तरफ इस तूफान का असर इन शहरों में देखने को मिल रहा है. यहां 130 मील प्रति घंटे (209 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.
यह भी पढ़ें - अमेरिका पर हिज्बुल्लाह का बड़ा अटैक, सीरिया में आर्मी बेस पर बरसाए रॉकेट
Cyclone Helen तूफान के चलते भारी बारिश और बाढ़ आने की भी संभावना है. फ्लोरिडा में रविवार तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. तूफान को देखते हुए माना जा रहा हैं कि यहां बिजली भी प्रभावित हो सकती है, कई बड़े पेड़ भी गिर सकते हैं. अनुमान है कि अमेरिका पहुंचने से पहले तूफान क्यूबा और केमैन में तबाही मचा सकता है.
क्या है तैयारी?
नेशनल हरिकेन सेंटर के अलर्ट को देखते हुए राष्ट्रपति बाइडेन ने फ्लोरिडा और टैम्पा में आपातकाल की घोषणा करते हुए जरूरी सावधानियां बरतने के भी निर्देश दिए हैं. टैम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TIA) बंद कर दिया गया है. लोगों को जान और माल की सुरक्षा के लिए जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो करने की सलाह दी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.