Delhi AQI ने लगाया भारत की इमेज पर पलीता, कनाडा ने गरीब देश कह दी मदद की ऑफर

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Nov 19, 2024, 01:30 PM IST

दिल्ली का प्रदूषण देख कनाडा ने दिया ऑफर

Delhi AQI Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर हालत में है और एक्यूआई के 500 पार पहुंच चुका है. भारत के लिए यह अब अंतर्राष्ट्रीय शर्मिंदगी का सबब बन गया है. 

दिल्ली में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) दशकों से गंभीर समस्या बनी हुई है. एक्यूआई का लेवल 500 से ऊपर चला गया है. भारत के लिए अब यह अंतर्राष्ट्रीय मंच पर शर्मिंदगी का मुद्दा बनता जा रहा है.  अजरबैजान में पर्यावरण को लेकर आयोजित COP29 समिट में भी इस पर चर्चा हुई है. कनाडा ने इस पर कहा कि गरीब देशों की मदद करनी होगी. एक्सपर्ट्स ने दिल्ली की जहरीली हवा पर चिंता जताते हुए कहा कि स्थिति बेहद खतरनाक हालत में पहुंच गई है. 

दिल्ली की हवा 49 सिगरेट पीने जितनी जहरीली 
इस सम्मेलन में दिल्ली के प्रदूषण (Delhi Pollution) पर काफी चर्चा की गई है. एक्सपर्ट्स ने एयर क्वालिटी इंडेक्स पर चिंता जताते हुए कहा कि दिल्ली की हवा  रोज 49 सिगरेट पीने के बराबर जहरीली हो चुकी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे स्थिति और भी बिगड़ सकती है, क्योंकि ला नीना मौसम पैटर्न के दौरान कम हवा की गति हवा में प्रदूषकों को फंसा रही है. इससे प्रदूषण और सघन हो रहा है और आम लोगों की मुश्किलें भी बढ़ेंगी. 


यह भी पढ़ें: Delhi Pollution ने बढाया सियासत का पारा, शशि थरूर बरसे तो आतिशी ने केंद्र पर फोड़ा ठीकरा 


कनाडा के अनुभव के बहाने भारत पर तंज 
इस सम्मेलन में कनाडा के बहाने भारत पर तंज भी कसा गया है. ग्लोबल क्लाइमेट एंड हेल्थ अलायंस की उपाध्यक्ष कोर्टनी हॉवर्ड ने कहा कि कनाडा में 2023 में जब जंगल की आग लगी थी, तो इलाके को 70 फीसदी तक खाली करना पड़ा था. यह हमारे जैसे अमीर और साधन संपन्न देशों के लिए भी बड़ी मुश्किल थी. गरीब देशों के लिए इस तरह की आपदा से निपटना मुश्किल है और उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत है. बता दें कि कनाडा में जंगल की आग को बुझाने के लिए कृत्रिम बारिश समेत कई महंगे वैज्ञानिक उपाय किए गए थे.

यह भी पढ़ें: यहां प्रदूषण का लेवल 2,000 के पार, तीन दिन रहेगा लॉकडाउन, पढ़ें पूरी जानकारी

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.