रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रविवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की और यूक्रेन युद्ध खत्म करने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन-ट्रंप की फोन पर बातचीत की खबरें झूटी हैं. उनके बीच कोई ऐसी बातचीत नहीं हुई.
'वाशिंगटन पोस्ट' की रिपोर्ट में किया गया था, ‘डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन ने यूरोप महाद्वीप में शांति के लक्ष्य को लेकर चर्चा की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए चर्चा में शामिल होने पर अपनी रुचि व्यक्त की. पुतिन के साथ ट्रंप की फोन पर हुई बातचीत से अवगत एक पूर्व अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ट्रंप संभवतः रूस के आक्रमण के कारण यूक्रेन में फिर किसी नए संकट के साथ व्हाइट हाउस में जाना नहीं चाहते हैं.’
क्रेमिलन ने ट्रंप-पुतिन की बातचीत को बताया झूठ
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने उन खबरों का खंड़न किया कि पुतिन और ट्रंप की फोन पर बात हुई. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह झूठ और काल्पनिक है. मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दोनों नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ न्यूज एजेंसियां वैरिफाइड किए बिना खबरें चला देती हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान दावा किया था कि अगर वह चुने गए तो युक्रेन युद्ध को 24 घंटे में समाप्त करा देंगे. हालांकि, उन्होंने अभी तक कोई विशेष रणनीति या प्रस्ताव नहीं दिया. पिछले बुधवार को ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से भी फोन पर बात की थी. जेलेंस्की ने इसे बहुत अच्छी चर्चा बताया और कहा कि ट्रंप से बातचीत से उन्हें उम्मीद मिली है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.