Ivana Trump Passes Away: डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप का 73 साल की उम्र में निधन

कुलदीप सिंह | Updated:Jul 15, 2022, 06:56 AM IST

Ivana Trump Death: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप की कार्डिक अरेस्ट के कारण मौत हो गई. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पूर्व पत्नी की निधन की खबर साझा की.

डीएनए हिंदीः Ivana Trump Passes Away: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) की पहली पत्नी इवाना ट्रंप (Ivana Trump) का 73 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके परिवार की ओर से मौत की वजह के बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी मौत कार्डिक अरेस्ट के कारण हुई है. इवाना की मौत की जानकारी डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों से साझा की है. 

ट्रंप ने दी मौत की जानकारी  
इवाना की मौत न्यूयॉर्क शहर के अपर ईस्ट साइड में उनके घर में हुई. डोनाल्ड ट्रंप ने इवाना की मौत के जानकारी देते हुई सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि 'आप सभी को मुझे यह बताते हुए काफी गहरा दुख हो रहा है कि इवाना ट्रंप का न्यूयार्क शहर में निधन हो गया है. आप सभी में ज्यादातर उन्हें पसंद करते थे. वह एक अद्भुत, सुंदर और शानदार महिला थीं. इवाना ने एक महान और प्रेरणादायक जीवन जीया है. इवाना ट्रंप के तीनों बच्चों डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक को उन पर काफी गर्व है.' 

ये भी पढ़ेंः देश छोड़कर भागे गोटबाया राजपक्षे ने ईमेल से भेजा इस्तीफा, सिंगापुर में पत्नी के साथ कर रहे शॉपिंग

डोनाल्ड ट्रंप की हुई थी तीन शादियां
बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप की तीन शादियां हुई थीं. ट्रंप ने इवाना के साथ 1977 में शादी की थी. इवाना विश्वस्तरीय एथलीट भी थीं. डोनाल्ड ट्रंप ने इवाना से 90 के दशक में तलाक ले लिया था. इसके बाद उन्होंने अभिनेत्री मार्ला मेपल्स (Marla Maples) से शादी कर ली थी. ट्रंप की यह शादी लंबी नहीं चल सकी और साल 1999 में उन्होंने मार्ला मेपल्स से तलाक ले लिया. इसके बाद ट्रंप ने 2005 में मेलानिया ट्रम्प (Melania Trump) से शादी की थी. वहीं इवाना ने भी डोनाल्ड ट्रंप से तलाक के बाद 1995 में इतालवी व्यवसायी रिकार्डो माज़ुचेली से शादी की. इसके दो साल बाद उनका तलाक हो गया. इसके बाद इवाना ने 2008 में रोसानो रुबिकोंडी से शादी की.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ivana trump ivana trump death Donald Trump