अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं. एक बार फिर से उनके नाम की चर्चा हो रही है. उन्हें 16 राज्यों में होने वाले प्राइमरी चुनाव से पहले बड़ी राहत मिली है. कैपिटल हिल मामले में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को चुनाव लड़ने से रोक हटाते हुए इसे राज्य के अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया है. इससे पहले अमेरिकी प्रांत कोलोराडो की शीर्ष अदालत ने दिसंबर में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव लड़ने से रोकते हुए प्राथमिक मतदान से अयोग्य घोषित कर दिया था. इस बीच हम आपको बताएंगे कि डोनाल्ड ट्रंप की कुल संपत्ति में कितनी कमी आई है.
संपत्ति मे आई बड़ी गिरावट
फोर्ब्स के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2016 के बाद से ट्रंप की कुल संपत्ति मे 46% की गिरावट देखने को मिली है. अमेरिका के सबसे अमीर 400 लोगों की सूची में इस साल ट्रंप अपनी जगह नहीं पाए हैं. पिछले साल तक ट्रंप अमेरिका के अमीर लोगों की सूची में 339 वें स्थान पर आते थे, जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 600 मिलियन डॉलर कम हो गई है. फोर्ब्स के माने तो साल 2016 में ट्रंप की कुल संपत्ति 4.6 बिलियन डॉलर और साल 2022 में 3 बिलियन डॉलर थी. जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 2.6 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: Twitter के Ex CEO पराग अग्रवाल ने Elon Musk के खिलाफ कर दिया केस, हजार करोड़ रुपये न देने का आरोप
कहां से हो रही है ट्रंप की कमाई
डोनाल्ड ट्रंप की कमाई न्यूयॉर्क में स्थित उनके रियल एस्टेट बिजनेस से और दुनिया भर में चल रहे गोल्फ कोर्स और होटल से होती है. जानकारी के अनुसार मैनहट्टन के 1290 एवेन्यू ऑफ़ द अमेरिकाज़ में उनकी 500 मिलियन डॉलर की हिस्सेदारी हैं, जो उनकी सबसे बड़ी संपत्तियों में से एक है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, उनके ट्रंप नेशनल डोरल मियामी गोल्फ रिज़ॉर्ट की कीमत 300 मिलियन डॉलर के करीब है.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.