US: जीत के बाद महिलाओं को ट्रंप का बड़ा तोहफा, सूसी विल्स को बनाया व्हाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टाफ

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Nov 08, 2024, 09:33 AM IST

US Elections: अमेरिकी चुनाव जितने के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने सुसान उर्फ सूसी विल्स को व्हाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया है. 

US Elections Result: अमेरिकी चुनाव जितने के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के चुनावी अभियान में अहम भूमिका निभाने वाली सुसान उर्फ सूसी विल्स को व्हाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया है. सूसी विल्स इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला होंगी. ट्रंप के इस कदम को महिला वोटर्स तक एक महत्वपूर्ण संदेश पहुंचाने का प्रयास माना जा रहा है, खासकर उनके चुनावी अभियान के दौरान उन पर महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर कई आरोप लगाए गए थे.

ट्रंप के पिछले चुनाव में दिलाई थी सफलता 
सूसी विल्स की नियुक्ति को ट्रंप का पहला बड़ा और जरूरी फैसला माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने उनके अभियान में निभाई गई सशक्त भूमिका को सराहा है. ट्रंप ने सूसी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने 2016 और 2020 के चुनावी अभियानों में शानदार योगदान दिया है. 67 वर्षीय विल्स को एक अनुशासित और कुशल रणनीतिकार के रूप में देखा जाता है, जिन्होंने फ्लोरिडा में ट्रंप के पिछले चुनावों में सफलता दिलाई थी.


ये भी पढ़ें- कनाडा का फिर भारत विरोधी काम, जयशंकर की पीसी दिखाने पर बैन किया ऑस्ट्रेलियाई चैनल, भारत ने सुनाई खरी-खोटी


इन लोगों का नाम है सबसे आगे
चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में, सूसी विल्स का काम राष्ट्रपति के एजेंडे को लागू करने और नीतिगत प्राथमिकताओं को प्रबंधित करने का होगा. यह एक महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसमें वह ट्रंप के करीबी के रूप में काम करेंगी और व्हाइट हाउस के अंदरूनी मामलों को संभालेंगी. सूत्रों के अनुसार, ट्रंप जल्द ही अपने मंत्रिमंडल के अन्य प्रमुख पदों के लिए भी उम्मीदवारों का चुनाव करेंगे. विदेश मंत्री पद के लिए रिचर्ड ग्रेनेल, रॉबर्ट ओ'ब्रायन और बिल हेगर्टी के नाम चर्चा में हैं, जबकि रक्षा मंत्री पद के लिए माइक वाल्ट्ज और माइक पोम्पिओ का नाम सबसे आगे है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से