Drugs Case में कलम कर दिए गए 12 लोगों के सिर, सऊदी अरब में तलवार से काट दिए गए आरोपी: रिपोर्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 22, 2022, 01:08 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

Saudi Arabia Death Sentence: दो साल पहले किए वादे को तोड़ते हुए सऊदी अरब ने फिर से मौत की सजा सुनाई है और लोगों के सिर कलम करवा दिए हैं.

डीएनए हिंदी: सऊदी अरब में क्रूर सजा देने का एक नया मामला सामने आया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 10 दिनों में सऊदी अरब के 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है. हैरान करने वाली बात यह है कि इन सभी लोगों के सिर काट दिए गए. बताया गया कि ये लोग ड्रग्स से जुड़े अपराधों में दोषी पाए गए थे. कहा जा रहा है कि इसमें से कुछ लोगों के सिर को तलवार से काट डाला गया. कुछ साल पहले ही सऊदी अरब ने कहा था वह इस तरह की सजाओं से दूरी बनाएगा. इसके बावजूद ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं.

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन 12 लोगों को सजा दी गई उनमें पाकिस्तान के तीन, सीरिया के चार, जॉर्डन के दो और सऊदी अरब के तीन नागरिक शामिल थे. इसी साल मार्च के महीने में सऊदी अरब ने 81 लोगों को मौत की सजा सुनाई थी. इन लोगों को हत्या और आतंकी गुट से संबंध रखने के मामलों में दोषी पाया गया था. दो साल पहले ही सऊदी अरब ने कहा था कि वह इस तरह की क्रूरता वाली सजा देने से दूरी बनाएगा.

यह भी पढ़ें- इमरान खान बोले- भारत-पाक के रिश्ते सुधरें तो अच्छा हो, लेकिन बीजेपी के रहते ये होगा नहीं

सऊदी अरब ने किया था वादा
कहा जाता है कि साल 2018 में अमेरिकी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले के बाद सऊदी अरब ने इस तरह का ऐलान किया था. इस मामले में सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर आरोप लगे थे कि उनके आदेश पर ही जमाल खशोगी की हत्या कर दी गई थी. सऊदी के ऐलान के बावजूद इस तरह की सजा दिए जाने के बाद एक बार फिर से उसके कानून और मानव अधिकारों को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया में भूकंप से 162 लोगों की मौत, सड़क पर हो रहा घायलों का इलाज

आपको बता दें कि सऊदी अरब में हत्या, रेप, बच्चों के अपहरण, हथियारों की तस्करी, आतंकी गतिविधियों और ड्रग्स से जुड़े अपराधों में सख्त से सख्त सजा दी जाती है. यही कारण है कि हर साल सऊदी अरब में दर्जनों लोगों को मौत की सजा दे दी जाती है. इसको लेकर कई बार मानवाधिकार संगठनों ने आपत्ति भी जताई है लेकिन सऊदी अरब सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर दर्जन भर लोगों को मौत की सजा देकर सऊदी अरब ने अपनी क्रूरता का उदाहरण पेश किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

death sentence saudi arab news Saudi Arabia Mohammad Bin Salman