संयुक्त अरब अमीरात (UAE) एक बार फिर कुदरत का कहर झेल रहा है. दुबई और अबू धाबी में तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. दुबई में बस सर्विसेज को भी रोक दिया गया है. इससे पहले 14-15 अप्रैल को भीषण बारिश के चलते दुबई में बाढ़ आ गई थी. इसकी वजह से कई दिन तक जन-जीवन अस्त व्यस्त रहा था.
Khaleej Times की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई में गुरुवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. आंधी तूफान की वजह से पेड़ उखड़ गए हैं, जिसकी वजह से बड़ी सड़कें ब्लॉक हो गए हैं. एक बार फिर हर तरफ पानी-पानी नजर आ रहा है. भारी बारिश को देखते हुए UAE सरकार ने देशवासियों को अलर्ट जारी किया है. सरकार ने दफ्तरों में काम करने वाले लोगों को घर से बाहर न निकले की सलाह दी है.
दुबई की Flights कैंसिल
सरकार के आदेश के बाद राष्ट्रीय आपात संकट एवं आपदा मोचन प्राधिकरण (एनसीईएमए) ने हालात से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी है. खराब मौसम को देखते हुए दुबई जाने वाले कुछ फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ को डायवर्ट किया गया है. दुबई के एयरपोर्ट्स और स्थानीय एयरलाइन्स ने यात्रियों को सलाह दी है कि वो दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने समय से निकलें.
दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (डीएक्सबी) पर आवाजाही कम हो गई है. एमिरेट्स ने एक बयान में कहा, '2 मई को दुबई हवाई अड्डे पर यात्रियों को कुछ प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है, क्योंकि उड़ानें पुनर्निधारित की गई हैं.
हालांकि, इस बारिश से पिछले महीने हुई भारी बारिश की तुलना में कम गंभीर रहने का अनुमान है, लेकिन फिर भी लोगों से ऐहतियात बरतने का आग्रह किया गया है. इससे पहले 14-15 अप्रैल को भीषण बारिश के चलते यूएई क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हो गया था. इस दौरान दुबई में 1949 के बाद से सबसे अधिक बारिश हुई थी.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.