Bangladesh News: दुर्गा पूजा के दौरान बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यहां लगभग 35 अप्रिय घटनाएं हुई हैं, जिनमें 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कट्टरपंथियों ने दुर्गा पूजा मंडप से इस्लामिक क्रांति का आह्वान किया, जिससे तनाव और ज्यादा बढ़ गया है. इसके साथ ही, बांग्लादेश के सतीखिरा स्थित जेशोरेश्वरी मंदिर से PM नरेंद्र मोदी द्वारा उपहार में दिए गए एक स्वर्ण मुकुट की चोरी होने की घटना भी सामने आई है. यह मुकुट मार्च 2021 में मोदी की बांग्लादेश यात्रा के दौरान भेंट किया गया था. इस चोरी पर भारत ने चिंता जताई है.
चटगांव में हुई एक घटना
चटगांव में एक पूजा मंडप पर इस्लामिक क्रांति का आह्वान करते हुए गीत गाने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय में हड़कंप मच गया है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया, जिससे यहां की स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है.
ये भी पढ़ें- Train Accident: मेन लाइन की बजाय लूप लाइन में कैसे घुस गई बागमती एक्सप्रेस, पढ़िए एक्सीडेंट की पूरी इनसाइड स्टोरी
सेना के तीनों प्रमुखों ने हिंदूओं को दिया समर्थन
बांग्लादेश में हिंदुओं की जनसंख्या लगभग 8 प्रतिशत है. साथ ही हाल के समय में उन्हें कई तरह के भेदभाव का सामना करना पड़ा रहा है. पुलिस ने कहा है कि देशभर में दुर्गा पूजा के दौरान 32,000 से अधिक मंडप सजाए गए हैं और उन्होंने सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है. इस बीच, बांग्लादेश की सेना के तीनों प्रमुखों ने विभिन्न मंदिरों का दौरा किया है और हिंदू समुदाय के सदस्यों से मिलकर उन्हें समर्थन दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.