डीएनए हिंदी: नेपाल में देर रात आए भूकंप से तबाही मच गई. नेपाल में शुक्रवार रात 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, जिसके झटके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए. भीषण भूकंप से अब तक 154 लोगों की मौत हो चुकी है और 140 से अधिक घायल हो गए. भूकंप से कई घर तबाह जो गए हैं. रात 11.47 बजे भूकंप आया, जिसका केंद्र जाजरकोट में जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, नेपाली अधिकारियों ने पुष्टि की है कि रुकुम पश्चिम में 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो हुई है, जबकि जाजरकोट जिले में 90 से अधिक लोगों की जान गई है. राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है. नेपाल के पीएम पुष्प दहल प्रचंड ने घटना पर दुख जताया है. नेपाल पीएमओ ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने शुक्रवार रात 11:47 बजे जजरकोट के रामीडांडा में भूकंप से हुई मानवीय और भौतिक क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया है. इसके साथ उन्होंने सभी 3 सुरक्षा एजेंसियों को तत्काल बचाव और राहत के लिए तैनात किया है. बता दें कि अनुमान है कि मौतों और घायलों का आकंड़ा अभी बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें:DNA TV Show: इजरायल का 'ऑपरेशन टनल' क्या है जिसने हमास के आतंकियों की नींद उड़ाई, समझें पूरा खेल
भूकंप से ढहे दर्जनों घर
शुक्रवार रात 11.47 बजे जाजरकोट के रामीडांडा में आए भूकंप से दर्जनों घर ढह गए. नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.4 थी, जबकि जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने 5.7 तीव्रता बताई. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि जजरकोट में भूकंप के केंद्र के पास के क्षेत्र में संपर्क स्थापित करना संभव नहीं था. यह 190,000 की आबादी वाला एक पहाड़ी जिला है और सुदूर पहाड़ियों में बिखरे हुए गांव हैं.
ये भी पढ़ें: Noida Delhi Earthquake: नेपाल में आया 6.4 मैग्नीट्यूड का भयानक भूकंप, दिल्ली-NCR समेत कांपी पूरे उत्तर भारत की धरती
एक महीने में तीसरी बार आया भूकंप
नेपाल में एक महीने में तीसरी बार तेज भूकंप आया है. पिछले महीने दोपहर 2 बजकर 51 मिनट पर आए 6.2 तीव्रता वाले भूकंप ने जो तबाही मचाई थी, उसकी भरपाई अभी तक नहीं हो पाई थी कि 6.4 तीव्रता वाले इस भूकंप ने एक बार फिर नेपाल में कहर बरपा दी. नेपाल में 6.3 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र बझांग इलाके के चैनपुर में था. वर्ष 2015 में 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने पूरे देश का हिलाकर रख दिया था, जिसमें 12,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और हजारों घर ध्वस्त हो गए थे. इस बार भूकंप के झटके दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए, जिसके चलते ऊंची इमारतों में रहने वाले कई लोग बाहर निकल आए.
पीएम मोदी ने जताया दुःख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल में आए भूकंप से हुए जानमाल की हानि और क्षति पर दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि नेपाल में भूकंप के कारण जानमाल की हानि और क्षति से बहुत दुखी हूं. भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. आपको बता दें कि अस्पतालों के बाहर घायलों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है और हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है. कई मकान, स्कूल और अन्य संस्थान ध्वस्त हो गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए