Verified के लिए Elon Musk बदल रहे Twitter की पॉलिसी, अब अलग-अलग रंग के होंगे बैज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 25, 2022, 04:58 PM IST

एलन मस्क ने ट्विटर पर करवाया एक और पोल

Twitter Policy: एलन मस्क ट्विटर की वेरिफाइड पॉलिसी में बदलाव कर रहे हैं. अब कंपनियों और सरकार के लिए अलग-अलग रंग के टिक जारी किए जाएंगे.

डीएनए हिंदी: ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर की वैरिफाइड पॉलिसी में बदलाव कर रहे हैं. उन्होंने 2 दिसंबर को एक नए वैरिफाइड (Verified) फीचर को लॉन्च करने का फैसला किया है. एलन मस्क ने सरकार, कंपनियों और आम लोगों के लिए अलग-अलग सब्सक्रिप्शन फीचर लॉन्च करने का फैसला किया है. 

एलन मस्क ने ट्वीट किया है, 'देरी के लिए हम क्षमा चाहते हैं. हम अगले सप्ताह  वैरिफाइड लॉन्च कर रहे हैं. ग्रे चेक सरकार को मिलेगा, कंपनियों को गोल्ड और नागरिकों को ब्लू टिक मिलेगा. हर एकाउंट की जांच की जाएगी.'

'सिर्फ एक माफी' और Twitter पर बंद अकाउंट हो जाएंगे बहाल, Elon Musk का नया ऐलान

ट्विटर ने रोका था पेड वैरिफाइड प्लान

एलन मस्क ने ऐलान किया था कि कोई भी 8 डॉलर खर्च करके ब्लू टिक हासिल कर सकता है. इस योजना को दोबारा 29 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. पहले ट्विटर कंपनियों, राजनेताओं, प्रसिद्ध व्यक्तियों और पत्रकारों को ब्लू टिक देता था. एलन मस्क ने इसे पेड कर दिया है. 

Elon Musk ने रोक दिया 8 डॉलर वाला ब्लू टिक वेरिफिकेशन, अब अलग-अलग रंगों के टिक देगा Twitter?

लगातार कई बदलाव कर रहे हैं एलन मस्क 

ट्विटर की कमान संभालने के बाद एलन मस्क कई स्तर के बदलाव कर रहे हैं. वह हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर चुके हैं. ट्विटर को एक नई राह पर ले जाने की कोशिश में जुटे एलन मस्क ने पेड वैरिफाइड प्लान लॉन्च करने का फैसला किया है. उन्होंने आते ही ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल को बाहर कर दिया था.

लगातार घाटे की वजह से हुई कर्मचारियों की छंटनी

 ट्विटर के पुराने 75 फीसदी कर्मचारी बाहर हो चुके हैं. एलन मस्क ने कहा था कि उनके पास छंटनी के अलावा कोई और विकल्प नहीं था क्योंकि वह हर दिन 4 मिलियन डॉलर का घाटा सह रहे थे. एलन मस्क ने कर्मचारियों को बाहर की राह दिखाते हुए कहा था कि कर्मचारियों को 3 महीने की सैलरी देकर बाहर की राह दिखाई गई है. एलन मस्क ने कहा था वह कानूनी सीमा से करीब 50 फीसदी ज्यादा सैलरी देकर कर्मचारियों को विदा कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Elon Musk twitter Verified Subscription