क्या एलन मस्क बनने वाले हैं यूएस राष्ट्रपति, जानिए पूर्व रूसी राष्ट्रपति की भविष्यवाणी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 27, 2022, 06:43 PM IST

Dmitry medvedev with vladimir putin (File Photo)

Petrol Price Predictions: दिमित्री मेदवदेव मौजूदा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बेहद करीबी हैं. उनका कहना है कि तेल के दाम 150 डॉलर हो सकते हैं.

डीएनए हिंदी: Russia News- रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ी हुई है, जिसमें यूक्रेनी सेना को अमेरिका से मदद मिलने के चलते रूस कई बार उसे नतीजे भुगतने की धमकी दे चुका है. अब रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवदेव (Dmitry Medvedev) ने नए साल को लेकर ऐसी चेतावनी दे दी है, जिससे अमेरिका में हड़कंप मच सकता है. मेदवदेव ने भविष्यवाणी की है कि नए साल में अमेरिका के अंदर गृह युद्ध छिड़ सकता है, जिसके बाद दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में शामिल एलन मस्क (Elon Musk) वहां के नए राष्ट्रपति बनेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने अमेरिका व ब्रिटेन के टुकड़े होकर नए देश बनने का भी अनुमान लगाया है. बता दें कि मेदवदेव रूस के मौजूदा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बेहद करीबी माने जाते हैं. इसी कारण पुतिन ने उन्हें रूसी फेडरेशन की सिक्योरिटी काउंसिल में डिप्टी चेयरमैन भी बना रखा है. ऐसे में उनकी भविष्यवाणियों को मजाक नहीं समझा जा सकता है.

Leopard Attack Video: तारों की बाउंड्री कूदकर वैन पर झपटा तेंदुआ, 13 घायल, असम का यह वीडियो उड़ा देगा होश

ट्विटर पर जारी किया अपना अनुमान

मेदवदेव ने ट्विटर पर एक पोस्ट अपलोड की है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि न्यू ईयर इव पर हर कोई अलग-अलग अनुमान लगाता है. मेरी ओर से जानिए साल 2023 में क्या हो सकता है. मेदवदेव ने इसके बाद ट्वीट में अपने अनुमान सभी के साथ साझा किए हैं.

पढ़ें- Uttar Pradesh में अब बदलने वाला है इन दो जगहों का नाम, अमित शाह के मंत्रालय से मिली मंजूरी

तेल के दाम पहुंचेंगे 150 डॉलर प्रति बैरल तक

मेदवदेव ने सबसे तेल की कीमतों का अनुमान लगाया है. उन्होंने लिखा है कि साल 2023 में कच्चे तेल की कीमत 150 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है. गैस की कीमत भी प्रति क्यूबिक मीटर्स पांच डॉलर तक हो सकती है. 

पढ़ें- PM Modi Brother Accident: प्रहलाद मोदी की कार का मैसूर में एक्सीडेंट, बेटे-बहू समेत 5 घायल

ब्रिटेन से अलग होगा उत्तरी आयरलैंड

मेदवदेव ने अनुमान लगाया है कि ब्रिटेन के इस साल टुकड़े हो जाएंगे. उत्तरी आयरलैंड ब्रिटेन से अलग होकर आयरलैंड गणराज्य में शामिल हो जाएगा. इतना ही नहीं ब्रेग्जिट फेल होगी और ब्रिटेन दोबारा यूरोपियन यूनियन में शामिल होगा. हालांक उन्होंने यह भी कहा है कि ब्रिटेन को दोबारा अपने साथ जोड़ने पर यूरोपियन यूनियन ध्वस्त हो जाएगा. उन्होंने यूक्रेन को भी चेतावनी दी है कि उसके पश्चिमी हिस्सों पर पोलैंड और हंगरी कब्जा कर लेंगे.

पढ़ें- पराठे और पकोड़े को English में क्या कहते हैं, नहीं पता तो इन बच्चों से सीखिए, मजा ही आ जाएगा

अमेरिका में होगा गृह युद्ध, मेक्सिको में मिल जाएगा टेक्सास

मेदवदेव ने अमेरिका में गृह युद्ध छिड़ने की चेतावनी दी है. उन्होंने इस गृह युद्ध का केंद्र कैलिफोर्निया रहने की बात कही है. मेदवदेव के मुताबिक, इस गृह युद्ध के बाद टेक्सास अमेरिका से अलग होकर मेक्सिको के साथ मिल जाएगा. यह एक नया देश होगा. इसके बाद होने वाले चुनाव में एलन मस्क जीतकर अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे.

पढ़ें- Zomato की टीशर्ट सड़क पर उतारी, बैग फेंका और सबके सामने लगा दी आग, देखें वीडियो

यूरोप-अमेरिका नहीं एशिया से चलेंगी आर्थिक गतिविधियां

मेदवदेव ने यह भी चेतावनी दी है कि डॉलर ग्लोबल करेंसी नहीं रहेगा. इसकी जगह डिजिटल करेंसी लेगी. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और वर्ल्ड बैंक फेल हो जाएंगे. ऐसे में आर्थिक गतिविधियों का इंटरनेशनल सेंटर यूरोप या अमेरिका नहीं बल्कि एशिया होगा.

नाजीवाद फिर होगा हावी

मेदवदेव ने हिटलर के नाजीवाद के फिर सिर उठाने की भी चेतावनी दी है. मेदवदेव ने कहा है कि नाजी साम्राज्य में जर्मनी, पोलैंड, बाल्टिक स्टेट्स, चेक, स्लोवाकिया, कीव आदि देश शामिल होंगे. ये फ्रांस के साथ भिड़ेंगे, जिससे यूरोप बंट जाएगा और पोलैंड के टुकड़े होंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.