Israel: ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई का एक्स अकाउंट हुआ सस्पेंड, एलन मस्क ने क्यों लिया ये फैसला?

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 28, 2024, 01:35 PM IST

Khamenei Hebrew: एलन मस्क की कंपनी एक्स ने ईरान के नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई के सोशल मीडिया अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है. यह निलंबन नेता द्वारा किए दो पोस्ट के बाद हुआ है.

Iran: जेरूसलम पोस्ट के मुताबिक, एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने हाल ही में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई के हिब्रू भाषा वाले नए अकाउंट को निलंबित कर दिया. यह निलंबन तब हुआ, जब खामेनेई ने अकाउंट पर केवल दो पोस्ट किए थे, जिसमें पहला संदेश अरबी में किया था: "अल्लाह के नाम पर, जो सबसे दयालु है" खामेनेई ने इसके बाद अपने इंग्लिश अकाउंट पर भी हिब्रू संदेश पोस्ट किया, जिस पर एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.

नए अकाउंट को किया सस्पेंड 
इस बीच, इजरायली आपदा प्रतिक्रिया संगठन ZAKA ने उनके पोस्ट का जवाब यहूदी प्रार्थना के शब्दों में दिया. यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब हाल ही में इजरायल ने ईरान की मिसाइल उत्पादन क्षमताओं और अन्य हवाई ठिकानों पर हमले किए, जिनमें चार ईरानी सैनिक मारे गए थे. 


ये भी पढ़ें- Israel: इजराइल का लेबनान और गाजा पर बड़ा अटैक, एयर स्ट्राइक में 43 की मौत


ईरान देना हमलों का जवाब 
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि ईरान अपने नागरिकों और देश के अधिकारों की रक्षा करेगा. साथ ही इजरायली आक्रमणों का "उचित जवाब" भी देगा. ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने रविवार को इजरायली हमलों की निंदा की थी. साथ ही वैश्विक गठबंधन का आह्वान किया था, जिसमें उन्होंने "आर्थिक, राजनीतिक और सैन्य" स्तर पर सहयोग की अपील की थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.