क्या Elon Musk का Twitter अकाउंट हो गया सस्पेंड? यहां जानें सच्चाई

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 10, 2022, 05:42 PM IST

एलन मस्क.

ट्विटर का बोर्ड एलन मस्क के साथ हुए समझौते और शर्तों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अब ट्विटर कोर्ट का दरवाजा खटखटा कर एलन मस्क के साथ हुए समझौते को लागू करवाएगा.

डीएनए हिंदी: टेस्ला (Tesla) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) के बोर्ड को बताया कि वह इसको खरीदने की समझौता खत्म कर रहे हैं.इसके बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट को 44 अरब डॉलर में खरीदने की उनकी डील पीछे छूटती नजर आ रही है. एलन मस्क ने कहा है कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म उन्हें साइट के फर्जी खातों के बारे में पर्याप्त जानकारी देने में विफल रहा है. कहा जा रहा है कि इसके जवाब में, वेबसाइट ने एलन मस्क के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है. एक ट्वीट भी इसे लेकर वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं क्या है सच्चाई.

सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने एलन मस्क के ट्विटर एकाउंट को फिर से सस्पेंड कर दिया है.

Elon Musk बने 9 बच्चों के पिता, Tesla की अधिकारी ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म



जिस ट्विटर अकाउंट को यूजर ने मेंशन किया है, उस पर क्लिक करने पर सीधे एक ऐसे अकाउंट पर जा रहा है जो सस्पेंडेड है. @eIonmusk पर क्लिक करने के बाद कोई लिंक ओपन नहीं हो रहा है. 

51 साल के हुए एलन मस्क, ये हैं इतनी संपत्ती के मालिक

लोग ट्विटर से सवाल कर रहे हैं कि ट्विटर आप ऐसा कैसे कर सकते हैं. जिन लोगों ने सस्पेंडेड ट्विटर हैंडल पर क्लिक किया उन्होंने दूसरों को भी अलर्ट किया. 

क्या है सच्चाई?

सच्चाई यह है कि एलन मस्क का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड नहीं हुआ है. उनका आधिकारिक अकाउंट बिलकुल पहले की तरह है. जिसे उनका अकाउंट बताया जा रहा है वह एक फेक अकाउंट है.


ट्विटर ने एलन मस्क के खिलाफ़ कोर्ट जाने का फैसला किया

अमेरिका की सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमिशीन को एलन मस्क की ओर से बताया गया कि ट्विटर ने डील के वक्त समझौते में गलत जानकारियां दी थी जिसकी वजह से 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील को खत्म किया जा रहा है और एलन मस्क अब ट्विटर के मालिक नहीं बनेंगे.

Johnny Depp का कर्जा चुकाने के लिए Amber Heard को बेचनी पड़ रही ये कीमती चीज, Elon Musk से है कनेक्शन


एलन मस्क के ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर यानी साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये में खरीदने की डील को खत्म करने पर ट्विटर ने एलन मस्क के खिलाफ़ कोर्ट जाने का फैसला किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.