डीएनए हिंदी: अपने बयानों और कारनामों में चर्चा बटोरना एलन मस्क (Elon Musk) को अच्छे से आता है. ट्विटर खरीदने के बाद से ही तो वह हर दिन खबर बन रहे हैं. अब उन्होंने एक ऐसा ट्विटर पोल (Twitter Poll) करवाया है जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. इस पोल में एलन मस्क ने पूछा है कि एडवर्ड स्नोडन (Edword Sonwden) और जूलियन असांजे को माफी मिलनी चाहिए या नहीं? एडवर्ड स्नोडन मशहूर व्हिसल ब्लोअर रहे हैं और जूलियन असांजे (Julian Assange) विकीलीक्स के को-फाउंडर हैं.
एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मैं कोई राय नहीं दे रहा हूं लेकिन वादा कर रहा हूं कि यह पोल करवाऊंगा.' इस पोल में एलन मस्क का सवाल है, 'जूलियन असांजे और एडवर्ड स्नोडन को माफ किया जाना चाहिए या नहीं?' अभी तक इस पोल पर 19 लाख से ज़्यादा लोगों ने अपनी राय दर्ज कराई है. इसमें से 80 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि हां, इन दोनों को माफ कर दिया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Pak आर्मी चीफ ने भारत के खिलाफ उगला जहर, बोले- अगर हम पर हमला हुआ तो...
अमेरिका से फरार हैं असांजे और स्नोडन
आपको बता दें कि जूलियन असांजे और एडवर्ड स्नोडन दोनों पर संवेदनशील जानकारी लीक करने का आरोप है. कहा जाता है कि इन दोनों जो जानकारी सार्वजनिक की उससे अमेरिकी सरकार के मिलिट्री एंटेलिजेंस और सर्विलांस की गड़बड़ियां उजागर हो गईं. यही वजह है कि ये दोनों ही अमेरिका से फरार हैं और अज्ञात जगह पर रह रहे हैं.
यह भी पढ़ें- खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? पुतिन बातचीत के लिए तैयार लेकिन रख दी बड़ी शर्त
ट्विटर खदीदने के बाद से एलन मस्क ऐसे कई पोल करवा चुके हैं जिस पर जमकर विवाद हुए हैं. इससे पहले उन्होंने रूस और यूक्रेन के युद्ध पर भी एक पोल करवाया था. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंटर फिर से चालू करना या नहीं, इसके लिए भी एलन मस्क ने एक ट्वीट करवाया था. जवाब हां में आने के बाद एलन मस्क ने ट्रंप का अकाउंट चालू करवा दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.