बॉस के डर से टॉयलेट जाना भी छोड़ा, डांट खाने का खौफ सताता था, जांच में हुआ ये खुलासा

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 30, 2024, 11:37 AM IST

China Women: चीन से एक अजीब घटना सामने आई है, जहां एक महिला का टेंशन उसकी सेहत पर गंभीर असर डाल दिया. यहां एक महिला को मैनेजर द्वार डाटने पर वह हिलना-डुलना, खाना-पीना और यहां तक कि टॉयलेट तक जाना छोड़ दी.  

China: चीन से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आया है, जहां एक महिला कर्मचारी के मानसिक तनाव ने उसकी सेहत पर काफी गंभीर असर डाला. हुआ यूं कि हेनान प्रांत की ली नाम की इस महिला को काम के दौरान उसके मैनेजर ने डांट दिया, जिसके बाद उसके मानसिक स्वास्थ्य पर इतना गहरा असर पड़ा कि वह कैटेटोनिक स्टूपर नामक स्थिति में पहुंच गई. इस स्थिति में व्यक्ति अपनी हरकतों और प्रतिक्रियाओं को एक दम बंद कर देता है.

डिप्रेशन का है लक्षण
ली के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. वह हिलना-डुलना, खाना-पीना और यहां तक कि टॉयलेट जाना भी छोड़ चुकी थी. हालत यह हो गई कि उसे हर काम के लिए परिवार पर निर्भर रहना पड़ता था. डॉक्टरों ने इस स्थिति को "कैटेटोनिक स्टूपर" बताया, जो गंभीर डिप्रेशन का लक्षण है.


ये भी पढ़ें- सफाई का अनोखा तरीका, पंखा और पलंग धोते देख बोले यूजर्स, लैपटॉप भी धो देती!


लोगों ने की कड़ी आलोचना 
ली का परिवार बताता है कि उसकी भावनाओं को व्यक्त न कर पाने की आदत ने भी उसकी स्थिति को बिगाड़ दिया. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने ऑफिस कल्चर की कड़ी आलोचना की और कार्यस्थल के अनुचित दबाव और तनाव से निपटने की आवश्यकता पर जोर दिया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.